रक्षाबंधन पर इस राज्य की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिला तोहफा, खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपये

आज रक्षाबंधन का पावन पर्व हैं और इसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सैकड़ों बहिनों ने राखी भेजी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आशीर्वाद राखियों के साथ मुझे प्राप्त हुआ। मैं सभी बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाए गए हैं और आज रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि का तोहफा दिया जाएगा। इससे करीब उत्तराखंड की 50 हजार कार्यकर्ताओ को फायदा होगा।

विगत वर्षों तक बड़ी संख्या में बहनें रक्षा सूत्र बांधने मुख्यमंत्री आवास आती थीं। इस बार कोरोना महामारी के कारण हालात बदले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना के कारण हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं। सामूहिक रूप से त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं। ऐसे में भी हमारी हजारों आंगनबाड़ी बहनें, आशा बहनें फ्रंट लाइन में रह कर काम कर रही हैं। वे कोरोना से बचने के लिए और बचाने के लिए अपने आप को जोखिम में डालकर अपने दायित्व निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किशोरियों के लिए भी सेनेटरी नेपकिन योजना लेकर आ रही है। रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी प्रदान की गई है।