Kerala News: कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में मिले विस्फोटक, महिला से बरामद हुईं 100 जिलेटिन की छड़ें

केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं। ट्रेन में विस्फोटक मिलने के बाद एक संदिग्ध महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है। महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है। इतना विस्फोटक मिलने के बाद बड़े धमाकों की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता, पर अभी तक अधिकारियों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी। कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर मिले विस्फोटक को बालाकोट एयरस्ट्राइक से जोड़कर देखा जा रहा है। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद एयरफोर्स ने 26 फरवरी को POK में एयरस्ट्राइक करके कई आतंकी लॉन्च तबाह कर डाले थे। इसमें 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। ऐसे में आज बालाकोट एयरस्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर विस्फोटक मिलना बड़ी साजिश का हिस्सा लग रहा है।

आपको बता दे, गुरुवार शाम को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया से करीब 200 मीटर दूर एक संदिग्ध SUV से गुरुवार शाम को पुलिस ने जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की थीं। इस SUV के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली हैं। इनमें कुछ नंबर मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे वाहनों के नंबर प्लेट से मिलते-जुलते हैं। पड़ताल के दौरान कार का नंबर भी फर्जी पाया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।