हिसार : रोडवेज ने दी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षार्थियों को राहत, परीक्षा केंद्रों तक जाएंगी 10 बसें

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नवंबर महीने के पहले सप्ताह में होनी हैं। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होता हैं जिसके लिए रोडवेज ने राहत देते हुए बताया हैं कि हिसार रोडवेज की 10 बसें परीक्षा केंद्रों तक जाएंगी। संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र सिंह मान ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की स्पेशल बसें परीक्षा केंद्रों तक भेजेंगे। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इन्हीं बसों में परीक्षार्थी अपनी आने-जाने की टिकट बुक करवा सकते हैं। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बस स्टैंड पर ऑफलाइन टिकट बुक की जा रही है।

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के करीब 60 परीक्षार्थियों ने बुकिंग करवा ली थी। जब परीक्षार्थी अपनी टिकट व सीट बुक करवाने आएगा तो उसे बस चलने का समय व बूथ नंबर भी बता दिया जाएगा। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, पानीपत समेत अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस सभी जिलों में अलग-अलग बस जाएगी।

जो बस करनाल जाएगी, उस बस में करनाल जाने वाले परीक्षार्थी ही बैठेंगे। इसी शेड्यूल के अनुसार सीटों की बुकिंग हो रही है। खास बात ये भी रहेगी कि एक ही बस में परीक्षार्थी आना-जाना कर सकते हैं। बस परीक्षा के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगी व परीक्षा खत्म होने के बाद निर्धारित किए गए स्थान से वापस हिसार के लिए रवाना होगी। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 10 बसें रिजर्व की हैं। अगर जरुरत पड़ी तो और भी भेजी जा सकेंगी।