बीकानेर : सॉफ्टवेयर से जुड़ा है वैक्सीन स्टोर वाला कूलर, कैपेसिटी 10 लाख डोज

कोविड वैक्सीन का काउंट डाउन शुरू हाे चुका है। राजस्थान के लिए टीकाें की 6 लाख से ज्यादा डाेज बुधवार शाम जयपुर पहुंच जाएंगे। बीकानेर को जयपुर या जोधपुर में से किसी एक जगह से वैक्सीन सड़क मार्ग से लानी होगी। इसके लिए दो से आठ डिग्री के बीच तापमान वाले कूलिंग बॉक्स सहित वैक्सीन वैन का उपयोग होगा। बीकानेर मुख्यालय पर ऐसी तीन वैन मौजूद हैं। बीकानेर में वैक्सीन रखने के लिए स्वास्थ्य भवन के अहाते में बने गोदामनुमा हॉल में व्यवस्था की गई है।

24 गुणा 60 फीट साइज के इस हॉल का तापमान है दो डिग्री। इस गोदाम को वॉक इन कूलर कहते हैं। ये ऐसा रेफ्रिजरेटर है, जिसमें गाड़ी सहित भी पहुंच सकते हैं। इस 32 हजार लीटर के वॉक इन कूलर का 40% हिस्सा वैक्सीन स्टोर करने के लिए आरक्षित है। डोज के लिहाज से देखा जाए तो इतनी जगह में 10 लाख टीके सुरक्षित रखे जा सकते हैं।

वॉक इन कूलर की खूबियां

- यह कूलर ई-विन सॉफ्टवेयर से जुड़ा है। यहां न्यूनतम तापमान दो और अधिकतम 8 डिग्री रहता है।
- तापमान कम या ज्यादा होने पर बीकानेर से जयपुर तक के अधिकारियों के पास अगले ही सैकंड पहुंचेगा मैसेज।
- ऑटो कनेक्टेड जनरेटर है। बिजली सप्लाई बंद हाेने पर ये जनरेटर 30 सैकंड में सप्लाई फिर शुरू कर देंगे।
- दो कंप्रेसर लगे हैं। प्रत्येक को एक-एक सप्ताह चलाया जाता है।