भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपए का नोट जारी करने का ऐलान कर दिया है। केन्द्रीय बैंक ने 50 रुपए के नोट की नमूना कॉपी भी जारी कर दी है और साथ ही उसके फीचर्स भी बता दिए हैं। जल्द ही यह नया नोट बाजार में आ जाएगा, जिससे छोटे नोटों की दिक्कत खत्म होगी।50 रुपए के इस नोट की सबसे खास बात यह है कि यह नोट हल्के फिरोजी रंग का
होगा और इसमें हम्पी की तस्वीर होगी। आइए जानते हैं 50 रुपए के इस नए नोट
के बारे में 10खास बातें। या यूं कहें कि इस नए नोट के 10 खास फीचर्स।
#इस नए नोट में सामने की तरफ देवनागरी में भी 50 का अंक लिखा है।
#50 रुपए के इस नोट में अलग-अलग जगह RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा हुआ है। ये सभी काफी छोटे-छोटे लिखे हुए हैं, जो लेंस के बिना नहीं दिख पाएंगे।
#नोट में अन्य सभी नोटों की तरह सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और RBI लिखा हुआ है। यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है।
#सामने की तरफ 50 रुपए के नए नोट में बीच में गारंटी क्लॉज, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, वादे का क्लॉज और भारतीय रिजर्व बैंक की सील है।
#इस नोट में महात्मा गांधी के चित्र के बगल में 50 रुपए का वाटरमार्क भी है।
# नोट में कुल 9 अंकों का नंबर पैनल है। यह नंबर पैन 3 और 6 के समूह में बंटा हुआ है। बाईं ओर से दाईं ओर तक यह नंबर पैनल आकार के हिसाब से बढ़ते हुए क्रम में है, जैसा की तस्वीर में भी दिखाया गया है।
#नोट की छपाई का वर्ष पीछे तरफ बाईं ओर को लिखा हुआ है। छपाई के वर्ष के नीचे ही हिंदी में 'पाचस रुपये' लिखा हुआ है।
#पीछे की तरफ 50 रुपए के इस नोट में बाईं ओर नीचे की तरफ स्वच्छ भारत का लोगो या यानी गांधी जी का चश्मा भी बना हुआ है, जिसमें स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। इसके नीचे स्वच्छ भारत का स्लोगन 'एक कदम स्वच्छता की ओर' लिखा हुआ है, जिसके नीचे भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।
#50 रुपए के इस नोट में पीछे की तरफ रथ के साथ हम्पी की आकृति है। इस नोट पर पहली बार इस आकृति को छापा गया है।
#इस नोट की लंबाई 135 मिलीमीटर है, जबकि चौड़ाई 66 मिलीमीटर है।