सिरोही : सार्वजनिक स्थल पर खेला जा रहा था जुआ, कांग्रेस पार्षद सहित 10 गिरफ्तार

इस कोरोनाकाल में जहां जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सख्ती बरती जा रही हैं और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने दिया जा रहा हैं। वहीँ, दूसरी ओर पुलिस ने सिरोही जिले के आबूरोड राजकीय कॉलेज के निकट कांग्रेस पार्षद कैलाश माली सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया हैं जो कि सार्वजनिक स्थल पर ताश के साथ जुआ खेल रहे थे। महामारी एक्ट की पालना के लिए गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए उनके पास से एक लाख 10 हजार 260 रुपए बरामद किए। आबूरोड पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर को मुखबिर से टीम को सूचना मिली थी जिसके बाद टीम धर्मशाला केसरगंज पहुंची और कारवाई की।

पुलिस ने जुआ खेलते केसरगंज आबूरोड निवासी कांग्रेस पार्षद कैलाश माली पुत्र खेमचंद माली, अमजद खान पुत्र सादलु खान, बलदेव पुत्र बच्चुलाल, मुंगथला निवासी सुरेश पुत्र भूराराम माली, जूनी खराडी निवासी राजाराम पुत्र बाबूलाल भील, चंडेला निवासी भूराराम पुत्र निम्बाराम रेबारी, केसरगंज निवासी इरफान पुत्र मोबिन खान, सदर बाजार आबूरोड निवासी चेतन पुत्र रामकुमार अग्रवाल, केसरगंज निवासी शंभूलाल पुत्र भवानीसिंह लोधा व एजाज पुत्र इकबाल खान को कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ाने के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।