धौलपुर : शादी की खुशियों का निकला जनाजा, पलटी 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, महिला की मौत

आज शनिवार को धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर सालेपुर गांव के पास भीषण हादसा देखने को मिला जहां शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई जब हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यहां 35 महिला, पुरुष एवं बच्चों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को नींद की झपकी आने से पलट गई और हादसा हो गया। हादसे में करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सीओ विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गांव ओदी का पुरा निवासी महिला, पुरुष एवं बच्चे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके के गांव भुम्मा का नगला में रिश्तेदारी में भात देने गए थे। घटना की चश्मदीद ममता ने बताया शादी समारोह में भात की रस्म अदा कर सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे, लेकिन अल सुबह करीब 3 बजे ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आ गई। सालेपुर गांव पर परौआ सड़क मार्ग के पास ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर सड़क पर पलट गए। अधिकांश लोग ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठे हुए थे। ट्रॉली पलटने से उसके नीचे सभी जने दब गए। पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस एवं निजी साधनों द्वारा सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। करीब आधा दर्जन महिला एवं बच्चों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।