सीकर : रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान चारे में छिपे मिले अवैध देशी शराब के 36 कार्टन

सीकर के पिपली गांव में पुलिस को अवैध देशी शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली जहां रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान चारे में अवैध देशी शराब के 36 कार्टन छिपे मिले। पुलिस ने महेन्द्र कुमार जाट के पशुओं के चारे वाले पुराने मकान से 1 हजार 728 अवैध देशी शराब के पव्वे जब्त किए गए। पुलिस ने शराब जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनिनयम 1950 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। इस मामले की जांच में थानाधिकारी बाबूलाल के अलावा नरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, सुनीता व प्रेमप्रकाश पुलिसकर्मी मौजूद थे।

पुलिस थाना बलारा के थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपली गांव में महेन्द्र कुमार जाट के मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी है। जिसके बाद पुलिस महेन्द्र के घर पहुंची। पहले उसके रिहायशी मकान की तलाश ली गई। लेकिन, शराब नहीं मिली। जब रिहायशी मकान में शराब नहीं मिली तो पुलिस की टीम पशुओं चारे वाले मकान की तलाशी लेने लगी। उधर जाने के बाद पुलिसकर्मियों को शराब महक भी आई। फिर पशुओं के चारे में हाथ डालकर देखा तो अवैध देशी शराब के 36 कार्टन मिले। जिनमें 1 हजार 728 देशी शराब के पव्वे मिले।