कोटा से आई राहत की खबर, 1962 सैंपल में मिला सिर्फ एक संक्रमित, 69 हुए रिकवर

कोटा में घटता कोरोना संक्रमण राहत की खबर लेकर आ रहा हैं जहां कोरोना की दूसरी लहर खात्मे की ओर है। बुधवार को 1962 सैंपल में से मात्र 1 पाॅजिटिव मिला। जबकि बुधवार को 69 रिकवर हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 238 रह गई। काेविड की सेकंड वेव में जहां पाॅजिटिविटी रेट 50 प्रतिशत तक पहुंच गया था, वहां इस तरह का आंकड़ा सुखद है। काेविड हाॅस्पिटल में बुधवार काे भी दाे मरीजाें की माैत हुई, सरकारी रिपाेर्ट में काेई माैत नहीं बताई गई है।

सीएमएचओ डाॅ. बीएस तंवर ने बताया कि सेकंड वेव का असर अब पूरी तरह खत्म हाेने जैसी स्थिति में है, यह वक्त है जब हमें और अलर्ट रहना है। इस वक्त लाेगाें काे आगे आकर टीका लगवाना हाेगा और काेविड प्राेटाेकाॅल फाॅलाे करने पड़ेंगे। मेडिसिन विभाग के प्राेफेसर डाॅ. मनाेज सालूजा कहते हैं कि यकायक इस तरह से काेई भी बीमारी नहीं जाती। समझ से परे है कि एकदम से मरीज इतने कम कैसे हाे गए? यह भी नहीं मान सकते कि हर्ड इम्युनिटी आ गई।

राजस्थान में केवल जयपुर ने लगाया संक्रमण का शतक, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं

राजस्थान में कोरोना महामारी अब काबू में होती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण की की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। राजस्थान में बुधवार को 520 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके अलावा 30 मौत भी हुई। वहीँ 2282 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। राजस्थान में अब 11,832 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 47 हजार 932 सैंपल लिए गए। जबकि 520 केस नए केस आए। ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई। इनमें धौलपुर और बारां ऐसे जिले हैं। जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया और ना ही किसी मरीज की मौत हुई।