सांवलियाजी को भेंट चढ़ाने के लिए बनवाई चांदी की सिलाई मशीन, हाथ कारीगरी का किया गया इस्तेमाल

मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी के प्रति भक्तों की बहुत आस्था हैं और भक्तगण इसके लिए मन्नत रखते हैं और पूरी होने पर तरह-तरह की भेंट चढ़ाते हैं। इस बीच चित्तौड़गढ़ से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक भक्त ने सांवलियाजी को भेंट चढ़ाने के लिए चांदी की सिलाई मशीन बनवाई हैं। चित्तौड़गढ़ का यह भक्त जल्द ही सांवरा सेठ के चरणों में यह चढ़ावा पेश करेगा। भक्त ने एक व्यापारी के जरिए कारीगर को यह ऑर्डर दिया है। हालांकि भक्त ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। गणपत लाल सुथार ने बताया कि वह चांदी से बना हेलिकॉप्टर, गुलाब के फूल जैसे उपहार भी बना चुके हैं।

बस्सी के कारीगर गणपत लाल सुथार से 1 किलो चांदी से सिलाई मशीन बनवाई गई है। मशीन 8 इंच ऊंची और 11 इंच लंबी है। बताया जा रहा है कि भक्त के घर पर एक कार्यक्रम है। वह पूरा होने के बाद जल्द ही वह चांदी की मशीन सांवलिया जी को भेंट के रूप में देंगे। कारीगर गणपत लाल सुथार ने बताया कि इस मशीन को बनाने में एक महीने का समय लग गया। इस मशीन को हाथ कारीगरी से बनाया गया है। इस पर श्री सांवरिया सेठ की जय भी लिखवाया गया है। मशीन पर बारीक-बारीक काम भी हाथ से ही किए गए हैं। हूबहू इसे मशीन जैसा ही आकार दिया गया। मशीन को हाथ से घुमाने वाला हत्था भी असली जैसा ही घूमता है।