अमेरिका-ईरान तनाव : भारतीय विमानों को निर्देश, ईरानी हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें

अमेरिका (America) के हवाई हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत हो गई है। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जहां एक तरफ अमेरिका ने बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत इराक छोड़ने के लिए कह दिया है। वही खबर है कि भारतीय विमानों को भी इस तरह के के निर्देश दिये गए हैं कि वे ईरानी हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें। इंडियन एयरलाइंस को निर्देश दिये गए हैं कि वे अमेरिका-ईरान तनाव के दौरान सावधानी बरतें। कहा गया है कि इंडियन एयरलाइंस ईरानी एयरस्पेस से बचने की कोशिश करे।

इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। ईरान और अमेरिका ने इस सूचना की पुष्टि की है। अमेरिका ने जो एयरस्ट्राइक की है, वह बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुई है। जहां पर जनरल कासिम सुलेमानी और उनके साथी गाड़ी से जा रहे थे, तभी ड्रोन से गाड़ियों को उड़ा दिया गया। हालांकि, एयरपोर्ट पर अभी भी फ्लाइट की सुविधा शुरू ही है। इस नाटकीय घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया है। इससे कुछ ही दिन पहले ईरान समर्थक भीड़ ने इराक में अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी की थी।

हम बदला लेंगे - ईरान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में शुक्रवार को हुई मौत का 'कड़ा प्रतिशोध' लेने का संकल्प लिया और देशभर में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर अमेरिका को चेतावनी दी है।

अमेरिका की इस एयरस्ट्राइक से ईरान गुस्सा में है। ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर लिखा है कि जनरल कासिम सुलेमानी ने उग्रवाद के खिलाफ जो लड़ाई का झंडा उठाया था, उसे बुलंद ही रखा जाएगा। अमेरिका के द्वारा जो ज्यादतियां की जा रही हैं, उसका बदला जरूर लिया जाएगा। अपने कमांडर की मौत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह खमनेई ने सुलेमानी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों से बदला लेने का ऐलान कर दिया है।