डिप्लोमा कोर्स करने का सोच रहे हैं? जानिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन

आज के समय में जब शिक्षा की लागत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में एजुकेशन लोन छात्रों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आया है। खासकर उन छात्रों के लिए, जो प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सिर्फ पैसों की वजह से अपने सपनों को रोक देना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि अब एजुकेशन लोन सिर्फ डिग्री कोर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि डिप्लोमा कोर्स के लिए भी आसानी से उपलब्ध है। अगर आप भी किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से डिप्लोमा करना चाहते हैं और फाइनेंशियल कंडीशन आड़े आ रही है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।

किन डिप्लोमा कोर्स के लिए मिल सकता है लोन?

अब समय बदल चुका है। एजुकेशन लोन सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल या MBA जैसे डिग्री कोर्स तक सीमित नहीं रहा। बैंक अब तकनीकी (Technical), गैर-तकनीकी (Non-technical), वोकेशनल और स्किल-बेस्ड डिप्लोमा कोर्स जैसे ITI, पॉलीटेक्निक, होटल मैनेजमेंट, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइन, इत्यादि को भी कवर कर रहे हैं। यानी अगर आप किसी शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स के ज़रिए अपने करियर को नई उड़ान देना चाहते हैं, तो फाइनेंस की चिंता आपको नहीं सताएगी।

कितना मिल सकता है लोन?

अगर आप भारत में रहकर कोई डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं, तो बैंक 50,000 रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करते हैं। वहीं यदि आप विदेश में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, और कोर्स व संस्थान मान्यता प्राप्त हैं, तो यह राशि 20 लाख रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है। कुल मिलाकर, बैंक कोर्स की जरूरतों के मुताबिक ही लोन अमाउंट तय करते हैं।

किन बातों पर निर्भर करता है लोन अमाउंट?

लोन की राशि कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे:

- कोर्स की कुल फीस और अवधि

- रहने, खाने, किताबों और लैपटॉप जैसे शैक्षणिक उपकरणों का खर्च

- संस्थान की मान्यता और प्रतिष्ठा

- छात्र का पिछला अकादमिक रिकॉर्ड

- अभिभावक या गारंटर की आर्थिक स्थिति और क्रेडिट हिस्ट्री

क्या देना होगा कोई गारंटी या सिक्योरिटी?

यह एक आम सवाल होता है जो हर छात्र और उसके परिवार के मन में आता है। जानिए बैंक की शर्तें:

- 4 लाख रुपये तक के लोन पर आम तौर पर किसी गारंटी या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती।

- 4 लाख से 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए पेरेंट्स या किसी गारंटर की गारंटी देना जरूरी होता है।

- 7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए कुछ बैंक कोलैटरल जैसे प्रॉपर्टी, FD, गोल्ड या अन्य संपत्तियां मांग सकते हैं।

ब्याज दर और लोन चुकाने का तरीका

- आमतौर पर डिप्लोमा कोर्स के लिए एजुकेशन लोन की ब्याज दर 9% से 14% के बीच होती है, जो बैंक और प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

- लोन की अदायगी (repayment) की शुरुआत कोर्स खत्म होने के 6 महीने से 1 साल बाद शुरू होती है।

- EMI चुकाने की अवधि आमतौर पर 5 से 7 साल की होती है, ताकि छात्र को नौकरी पाकर बिना तनाव के लोन चुकाने का समय मिल सके।

लोन के लिए कैसे करें आवेदन?

यदि आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये सरल स्टेप्स अपनाएं:

- अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएं या उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।

- कोर्स का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, पहचान पत्र (ID Proof), एड्रेस प्रूफ और पिछले शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें।

- बैंक आपकी योग्यता, कोर्स और संस्थान की वैधता की जांच करेगा और पात्र पाए जाने पर लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।