तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम: आज से जरूरी होगा आधार ओटीपी, वरना नहीं मिलेगी कंफर्म सीट

भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों-करोड़ों लोग अपनी मंजिल की ओर सफर करते हैं। सफर की सुविधा और आराम को देखते हुए ज्यादातर लोग रिजर्वेशन कोच को प्राथमिकता देते हैं, ताकि वे बिना किसी असुविधा के गंतव्य तक पहुंच सकें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अचानक कोई जरूरी काम आ जाता है—कोई शादी, बीमार रिश्तेदार या ऑफिस का इमरजेंसी ट्रिप—ऐसे में लोग तत्काल टिकट बुकिंग का सहारा लेते हैं।

अब रेलवे ने इस तत्काल टिकट बुकिंग में एक बड़ा बदलाव कर दिया है, जो आम यात्रियों को सीधा प्रभावित करने वाला है। आज, यानी 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड से OTP वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब सिर्फ क्लिक करने से टिकट नहीं मिलेगा, आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आया OTP भी दर्ज करना होगा।

जानिए क्या बदले हैं नियम, और क्या करना होगा अब

भारतीय रेलवे और IRCTC ने यह फैसला यात्रियों की पहचान को मजबूत करने के लिए लिया है। अब आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट तभी बुक कर पाएंगे, जब आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा। इस नए नियम से फर्जी बुकिंग और दलालों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

आधार से OTP अनिवार्य, ये है प्रक्रिया

जब आप तत्काल टिकट बुक करने जाएंगे, तो IRCTC अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, टिकट बुक करने से पहले आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को दर्ज करना अनिवार्य होगा, नहीं तो बुकिंग नहीं होगी।

कैसे करें IRCTC अकाउंट से आधार लिंक?

अगर अब तक आपने अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, तो चिंता न करें। प्रक्रिया बेहद आसान है:

- सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC मोबाइल ऐप खोलें।

- लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन में जाएं।

- यहां “Link Your Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और Generate OTP बटन पर टैप करें।

- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करें और वेरीफिकेशन पूरा करें।

बस! आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ जाएगा और आप तत्काल बुकिंग कर पाएंगे।

काउंटर बुकिंग पर भी लागू होगा नियम

अगर आप रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक करवा रहे हैं, तो भी आपको अपना आधार नंबर देना होगा। काउंटर स्टाफ द्वारा भेजे गए OTP को आपको वेरीफाई करना होगा, तभी टिकट कंफर्म होगा।

अब जबकि सावन का महीना और त्योहारी सीजन आने वाला है, तो अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करवा लें, वरना आखिरी समय पर दिक्कत हो सकती है।