पैसों की कमी से नहीं टूटेगा अब आपका सपना! इस सरकारी योजना से घर बैठे मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज में भी मिलेगी राहत

देश में लाखों युवा बेहतर शिक्षा का सपना देखते हैं, लेकिन अक्सर आर्थिक तंगी उनके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन जाती है। ऐसे होनहार छात्रों की मदद के लिए भारत सरकार ने एक बेहद उपयोगी और सरल डिजिटल समाधान दिया है — प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल। यह पोर्टल छात्रों को घर बैठे एजुकेशन लोन दिलाने में मदद करता है, और वो भी बिना बैंक की लंबी कतारों में लगे। आइए जानें कि यह योजना आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है।

घर बैठे मिलेगा लोन, बैंकों के चक्कर नहीं

अगर आप पढ़ाई के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो अब किसी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी पोर्टल एक ऐसा मंच है, जहां आप एक ही जगह कई बैंकों की एजुकेशन लोन योजनाएं देख सकते हैं। यह पोर्टल केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और भारतीय बैंक संघ (IBA) के संयुक्त प्रयास से बना है। अब तक देश के 38 बैंक इससे जुड़ चुके हैं, जो करीब 86 प्रकार के एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं।

कौन कर सकता है आवेदन और क्या हैं शर्तें?

अगर आप भारतीय नागरिक हैं, 12वीं पास कर चुके हैं और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन ले चुके हैं — तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। pmvidyalaxmi.co.in पर रजिस्ट्रेशन करके आप टॉप 860 कॉलेजों में एडमिशन पाने पर बिना गारंटर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिर्फ लोन ही नहीं, ब्याज में भी मिलती है राहत

सरकार उन छात्रों की मदद और आगे बढ़कर करती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिन परिवारों की सालाना आय 4.5 लाख रुपये से कम है, उनके लोन पर पूरा ब्याज सरकार खुद देती है। वहीं 4.5 से 8 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को ब्याज दर में 3% की छूट मिलती है। इतना ही नहीं, अगर आप 7.5 लाख तक का लोन लेते हैं तो सरकार 75% तक की क्रेडिट गारंटी भी देती है — खासकर उन छात्रों के लिए जिनके पास गिरवी रखने को संपत्ति नहीं होती।

आवेदन कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

- आधिकारिक वेबसाइट pmvidyalaxmi.co.in पर जाएं।

- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

- नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

- ईमेल पर आए लिंक से अकाउंट को एक्टिवेट करें।

- लॉगिन करें और CELAF (कॉमन एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म) भरें।

- आप एक साथ 3 बैंकों में आवेदन कर सकते हैं।

- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

- पासपोर्ट साइज फोटो

- आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर ID

- आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार से प्रमाणित)

- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

- निवास प्रमाण पत्र

- पिछली कक्षा की मार्कशीट

- कॉलेज एडमिशन लेटर या बोनाफाइड सर्टिफिकेट

- फीस रसीद/कोर्स खर्च का विवरण

- कैंसल चेक या बैंक पासबुक की कॉपी

- अगर EWS से हैं तो प्रमाण पत्र