भारत में ब्लॉक हुआ रॉयटर्स का X अकाउंट! ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गलती या कुछ और? जानिए केंद्र सरकार ने क्या दी सफाई

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट भारत में ‘कानूनी मांग के कारण’ अचानक बंद कर दिया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। एक्स की ओर से प्रदर्शित एक संक्षिप्त नोटिस में केवल इतना बताया गया कि यह कार्रवाई किसी कानूनी मांग के चलते की गई है। हालांकि, अब तक इस कदम की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे यूजर्स और मीडिया हलकों में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सरकारी सूत्रों ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि हाल में किसी तरह की नई कानूनी मांग नहीं उठाई गई है। दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान केंद्र सरकार ने कई एक्स अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने का आदेश दिया था, जिसमें रॉयटर्स का अकाउंट भी शामिल था। हालांकि, तब यह अकाउंट अवरुद्ध नहीं हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक, अब एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी एक्स ने उस पुराने आदेश को लागू कर दिया है और भारत में रॉयटर्स का एक्स हैंडल बंद कर दिया गया है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सरकार इस वक्त इसे प्रासंगिक नहीं मान रही और एक्स से स्पष्ट सफाई मांगी गई है।

सरकार का कहना है कि उन्होंने एक्स को इस मुद्दे पर संपर्क किया है और रॉयटर्स का अकाउंट दोबारा एक्टिव करने की मांग की है। एक अधिकारी ने बताया, “7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उस वक्त इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब एक्स ने शायद गलती से उस आदेश को लागू कर दिया है।”

केंद्र सरकार का रुख साफ है—वह पारदर्शिता चाहती है और इस तकनीकी या प्रशासनिक चूक को जल्द से जल्द ठीक कराना चाहती है। अब देखना यह होगा कि एक्स कब तक रॉयटर्स का अकाउंट भारत में दोबारा चालू करता है और क्या इसकी कोई ठोस वजह सार्वजनिक रूप से बताई जाएगी या नहीं।