1 जुलाई 2025: रेल से लेकर रसोई गैस तक कई नियमों में बड़ा बदलाव, जानें

हर महीने की पहली तारीख कुछ नई उम्मीदों के साथ आती है, लेकिन इस बार 1 जुलाई 2025 अपने साथ कई अहम बदलाव भी लेकर आई है, जो सीधे आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी और जेब से जुड़ते हैं। एलपीजी सिलेंडर से लेकर ट्रेन टिकट और बैंकिंग नियमों तक, सरकार की ओर से कई नियमों में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं, आज से कौन-कौन से नए नियम लागू हो रहे हैं और कैसे ये आपके बजट और जिंदगी पर असर डाल सकते हैं।

1 जुलाई से रेल यात्रा हो जाएगी थोड़ी महंगी – सफर की लागत बढ़ सकती है

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। 1 जुलाई 2025 से मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने पर थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा। नॉन-एसी क्लास में 1 पैसे और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि अगर आपकी यात्रा 500 किलोमीटर तक की है, तो सेकंड क्लास का किराया नहीं बदला है। लेकिन जो लोग लंबी दूरी तय करते हैं, उन्हें अब सफर में थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। यह बदलाव भले ही मामूली लगे, लेकिन लगातार सफर करने वालों के लिए इसका असर धीरे-धीरे महसूस होने लगेगा।

अब 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट – यात्रियों को मिलेगी राहत

अक्सर यात्रियों को अंतिम समय तक यह नहीं पता होता कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज़ से आते हैं और जिनके पास कोई विकल्प नहीं होता। अब रेलवे ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। 1 जुलाई 2025 से ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से पूरे 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर आपकी ट्रेन दोपहर 2 बजे रवाना होती है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे तक तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को न सिर्फ कन्फर्म टिकट की स्थिति पहले ही पता चल जाएगी, बल्कि वह दूसरी योजना बनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार भी रहेंगे। यह बदलाव खासतौर पर ग्रामीण यात्रियों के लिए एक राहत की सांस जैसा है।

क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों के लिए बदल गया सिस्टम – जानिए नई शर्तें


आज के डिजिटल युग में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इस सुविधा में भी कुछ बदलाव आ गए हैं। 1 जुलाई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लागू किए गए नए नियमों के तहत, अब सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से ही किए जा सकेंगे। इसका सीधा असर PhonePe, CRED, Billdesk और Infibeam Avenues जैसे लोकप्रिय फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर पड़ेगा। अभी तक सिर्फ आठ बैंकों ने BBPS को एक्टिव किया है, जिससे बहुत से यूज़र्स को बदलाव के लिए तैयार रहना होगा।

इतना ही नहीं, HDFC बैंक ने तो क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए रिवॉर्ड पॉलिसी और शुल्क की नई व्यवस्था भी लागू कर दी है। अब अगर आप हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपको 1% अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। इसलिए अगर आप प्लास्टिक मनी यानी क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो अब और सतर्क हो जाने का समय आ गया है।

एलपीजी सिलेंडर के नए दाम – घर का बजट बना रहेगा या बढ़ेगा बोझ?

1 जुलाई 2025 को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी होंगे. अब हर गृहिणी और बजट प्लानर के लिए यह एक अहम खबर है. 1 जून को 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की कटौती हुई थी, जिससे होटल-ढाबा संचालकों को कुछ राहत मिली थी. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 से अब तक जस के तस बने हुए हैं. आम उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि इस बार कोई राहत मिल सकती है, क्योंकि रसोई की महंगाई पहले ही आम आदमी को परेशान कर रही है।

यूटिलिटी बिल से संबंधित नियम – बिजली, पानी, गैस का खर्च बढ़ेगा?

अब बैंक यूटिलिटी बिलों (जैसे बिजली, पानी, गैस आदि) पर भी अतिरिक्त शुल्क वसूलेंगे. सोचिए, जहां पहले लोग डिजिटल भुगतान को सुविधा समझते थे, अब उसी पर 1 फीसदी का भार झेलना होगा. नए नियमों के तहत, अगर आपका यूटिलिटी बिल 50,000 रुपये से अधिक है, ऑनलाइन गेमिंग पर 10,000 रुपये से अधिक खर्च करते हैं, या फ्यूल व किराए जैसे खर्च 15,000 रुपये से ऊपर जाते हैं, तो आपसे अतिरिक्त 1 फीसदी शुल्क लिया जाएगा. इसके अलावा, ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे और बीमा भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा लागू होगी. ऐसे में लोगों को अब सोच-समझकर खर्च की प्लानिंग करनी होगी.

नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार जरूरी – पहचान के नए नियम

अब अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो केवल जन्म प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज काफी नहीं होंगे. 1 जुलाई 2025 से आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह फैसला लिया है ताकि पहचान प्रक्रिया और पारदर्शी हो सके. पहले लोग गांव या छोटे कस्बों में भी आसानी से पैन कार्ड बनवा लेते थे, लेकिन अब आधार के बिना यह मुमकिन नहीं होगा. इसलिए जिनके पास अभी भी आधार नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द इसे बनवाना होगा।

GST रिटर्न से जुड़े नियम – कारोबारियों के लिए जरूरी अपडेट

GST नेटवर्क (GSTN) ने ऐलान किया है कि जुलाई 2025 से GSTR-3B फॉर्म को संपादित नहीं किया जा सकेगा. यह नियम खासतौर पर छोटे और मझोले व्यापारियों को समय पर रिटर्न फाइल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. साथ ही, अब कोई भी करदाता तीन साल पुराने जीएसटी रिटर्न को फाइल नहीं कर पाएगा. यह नियम GSTR-1, GSTR-3B, GSTR-4, GSTR-5, GSTR-5A, GSTR-6, GSTR-7, GSTR-8 और GSTR-9 फॉर्म पर लागू होगा. व्यापारी वर्ग को अब और सतर्क रहना होगा क्योंकि गलती की गुंजाइश पहले से कम रह जाएगी।

UPI चार्जबैक का नया नियम – फंसे पैसों की वापसी अब थोड़ी आसान

अक्सर देखा गया है कि UPI पेमेंट फेल हो जाता है या पैसा डिडक्ट होने के बावजूद वापस नहीं आता. पहले रिजेक्ट हुए चार्जबैक क्लेम को दोबारा प्रोसेस करने के लिए बैंकों को NPCI की मंजूरी लेनी पड़ती थी. लेकिन 20 जून 2025 को लागू नए नियम के मुताबिक, अब बैंक बिना NPCI की अनुमति के सही चार्जबैक क्लेम दोबारा प्रोसेस कर सकेंगे. यह ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अब उन्हें लंबे इंतजार से गुजरना नहीं पड़ेगा।

पुराने वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा – राजधानी में सख्ती

दिल्ली की हवा को साफ रखने के प्रयास में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बड़ा कदम उठाया है. अब 1 जुलाई 2025 से राजधानी के पेट्रोल पंप 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं बेचेंगे. यह नियम जहां पर्यावरण के लिहाज से जरूरी है, वहीं इससे उन लोगों को झटका लग सकता है जो अब भी पुराने वाहन चला रहे हैं. ऐसे लोगों को अब नए विकल्पों की तलाश करनी होगी।

कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता – होटल व्यवसायियों को राहत

IOCL के आंकड़ों के मुताबिक, लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है. जुलाई के पहले दिन दिल्ली में सिलेंडर 58.5 रुपये सस्ता हुआ है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी दाम क्रमशः 57 रुपये, 58 रुपये और 57.5 रुपये कम हुए हैं. इन गिरावटों के बाद नए रेट कुछ इस प्रकार हैं – दिल्ली: ₹1665, कोलकाता: ₹1769, मुंबई: ₹1616.50 और चेन्नई: ₹1823.50 प्रति सिलेंडर. यह उन रेस्टोरेंट्स, कैफे और फूड बिजनेस वालों के लिए अच्छी खबर है जिनका बजट सिलेंडर पर काफी निर्भर करता है।

जेट फ्यूल के दाम बढ़े – हवाई टिकट महंगे होने के आसार

हालांकि घरेलू उड़ानों के लिए जेट फ्यूल की कीमतों में औसतन 7.5% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसका असर आम मुसाफिरों पर भी पड़ सकता है. दिल्ली हवाई अड्डे पर यह दाम 6,271.5 रुपये बढ़कर 89,344.05 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसी तरह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानी हवाई यात्रा करने वालों को अब अपनी जेब थोड़ा और टाइट करनी होगी।