आज की शुरुआत कीमती धातुओं के कारोबार के लिहाज़ से थोड़ी नरम रही। देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना आज 210 रुपये टूटकर 99,970 रुपये पर आ गया है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 200 रुपये सस्ता होकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी के रेट में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में एक किलो चांदी आज 2000 रुपये घटकर 1,13,000 रुपये पर पहुंच गई है।
दिल्ली के अलावा इन शहरों में भी फिसले सोने के दामगुड रिटर्न्स की वेबसाइट के अनुसार, आज देश के कई बड़े शहरों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में जहां आपको 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 99,970 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, वहीं मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में भी कीमतों में नरमी देखी गई है।
मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड आज 210 रुपये की गिरावट के साथ 99,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में भी यही कीमत दर्ज की गई है – यानी 24 कैरेट सोना आज वहां भी 99,820 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
वायदा बाज़ार में भी दिखा मंदी का असरकेवल हाजिर बाज़ार ही नहीं, बल्कि वायदा बाज़ार में भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाला गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट आज 239 रुपये की गिरावट के साथ 98,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी के वायदा दाम भी कमजोर नजर आए। 5 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत आज 70 रुपये गिरकर 1,09,902 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
बाजार की अनिश्चितता से कीमती धातुओं पर दबावआज शेयर बाज़ार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है। निवेशकों में असमंजस और अनिश्चितता के चलते गोल्ड और सिल्वर दोनों की चमक कुछ मंद पड़ी है। घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते फिलहाल कीमती धातुओं की कीमतों में स्थिरता नहीं दिख रही है, और यह गिरावट आगे भी जारी रह सकती है।