
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनाई देने वाली साइबर सुरक्षा जागरूकता कॉलर ट्यून इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी। देशभर के लोगों की शिकायतों का असर आखिरकार देखने को मिला है। कई यूजर्स सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस 40 सेकंड की कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें हर कॉल से पहले यह सुनना मजबूरी जैसा लगने लगा था।
अब सरकार ने आम जनता की परेशानी को समझते हुए बड़ा फैसला लिया है। संचार मंत्रालय ने यूजर्स की लगातार आ रही शिकायतों और इमरजेंसी के दौरान कॉल में हो रही देरी को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि यह कॉलर ट्यून अब सिर्फ दिन में दो बार ही सुनाई देगी। यानी हर बार कॉल करने पर अब यह बाधा नहीं बनेगी।
इस संदेश का उद्देश्य भले ही लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना रहा हो, लेकिन आम उपयोगकर्ताओं के लिए यह झुंझलाहट का कारण बन गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने साफ कहा कि कई बार जरूरी कॉल्स के दौरान यह ऑडियो देरी करवा देता है और कुछ मामलों में तो संकट की स्थिति बन जाती है।
कॉलर ट्यून से मिली राहत, मंत्रालय ने उठाया कदमसंचार मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि साइबर चेतावनी कॉलर ट्यून अब सामान्य कॉल्स पर दिन में केवल दो बार ही सुनाई देगी। इसके अलावा इमरजेंसी नंबरों पर इसे बजाने की व्यवस्था नहीं होगी, जिससे ज़रूरी मदद पाने में कोई अड़चन न आए। मंत्रालय का कहना है कि यह ट्यून आपकी और आपके पैसों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन अब इसे नियंत्रित तरीके से प्रसारित किया जाएगा।
जब अमिताभ बच्चन का जवाब हो गया था वायरलइस ट्यून को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया था। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “फोन पर बोलना बंद करो भाई।” इस पर अमिताभ बच्चन ने बड़े ही हाजिरजवाबी अंदाज़ में जवाब दिया था, “सरकार को बोलो भई, उन्होंने हमसे कहा, सो किया।” बिग बी का यह जवाब खूब वायरल हुआ था और उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी।
जानिए, आखिर क्या है यह साइबर चेतावनी?भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, सभी टेलीकॉम कंपनियों को हर आउटगोइंग कॉल से पहले एक ऑडियो संदेश देना अनिवार्य किया गया था। यह 40 सेकंड की चेतावनी उपयोगकर्ताओं को सतर्क करती है कि वे अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स, लिंक या ओटीपी साझा न करें। इस पहल का उद्देश्य लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाना है। हालांकि हर कॉल पर यह ट्यून बजने से लोगों को असुविधा होने लगी थी, जिसका समाधान अब मिल गया है।