प्यार करने के साथ उसे जताना भी जरूरी, अपने पेरेंट्स से जरूर कहें ये 5 बातें

हर बच्चे के लिए उसके पेरेंट्स बहुत ख़ास होते हैं। बच्चों और पेरेंट्स के बीच में बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं , जो दिल की दिल में ही रह जाती हैं। इन बातों को कहने से रिश्ते में मजबूती आती है। लेकिन बच्चो को ऐसा लगता है कि पेरेंट्स के साथ क्यों औपचारिकता की जाये। प्यार करने के साथ-साथ प्यार जताना भी जरूरी होता है, इसलिए कुछ बातें अपने पेरेंट्स को जरूर कहनी चाहिए, जिसे सुनकर उन्हें बहुत ख़ुशी होगी। कौनसी हैं ये बातें आइये जानते हैं।

मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ

बेटा हो या बेटी, कई बार कुछ ऐसा हो ही जाता है जब हम आप अपने अभिभावकों को कहना तो चाहते हैं कि हम आपको बहुत प्यार करते हैं पर अक्सर एक झिझक हमको यह कहने से रोक ही लेती है।लेकिन पेरेंट्स को ये लाइन बार-बार जरूर बोलें।
पापा अब आप नौकरी छोड़ आराम करो

पापा जी आते हैं कभी कभी जब थके हुए अपने ऑफिस से तो बस एक आवाज निकलती है दिल से पापा जी अब उम्र हो गयी अब नौकरी छोड़ दो। बेटा या बेटी कोई भी हो पर हम बोल नहीं पाते हैं क्योंकि जब यह बोलने का वक़्त होता है तब हम खुद जिंदगी में कहीं स्टैंड नहीं करते हैं। इसलिए समय रहते ये बात जरूर कहे।

मैं हूं ना

प्यार जताना और प्यार निभाना दो अलग चीजें हैं। बच्चों का साथ पेरेंट्स के अच्छे समय में होना बहुत आसान होता है परंतु मुश्किल में आपने होने का यकीन दिलाने वाले बच्चे हो तो ये पेरेंट्स के लिए सबसे बड़े सुकून की बात है। इससे बेहतर प्यार की पहचान नहीं हो सकती।

सब ठीक हो जाएगा

अगर आपके पेरेंट्स किसी आर्थिक या पारिवारिक परेशानी का सामना कर रहें हैं तो उन्हें बस एक वाक्य बोलें-सब ठीक हो जायेगा पेरेंट्स के चेहरे पर सुकून अपने आप आ जायेगा।

मुझे माफ कर दो

किसी को माफ करना बड़ा काम है, लेकिन अपनी गलती पहचानकर माफी मांगना उससे भी बड़ा। अगर आपसे कोई गलती हो गयी है तो पेरेंट्स से माफ़ी मांगने में ना हिचकिचाए।वो समझ जायेंगे कि उनका आपको ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं हो सकता।