शादी के बाद महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, दाम्पत्य जीवन में आ सकती है कड़वाहट

शादी जीवन की वह रीति है जिसे अच्छे से निभाया जाए तो ज़िन्दगी खुशहाल रहती है। सभी लोग ऐसा मानते है कि औरत ही है जो शादी को अच्छी से लेकर चल सकती है । महिलाओं पर घर की जिम्मेदारी के अलावा हर रिश्ते को निभाने का भार भी रहता है। कोई और रिश्ता तो बनके बिगड़ भी सकता है लेकिन अगर दाम्पत्य जीवन बिगड़ गया तो जीवन में बहुत सारी परेशानी आ जाती है। आज हम ऐसे कुछ टिप्स बताने जा रहें है जिनकी मदद से एक लड़की, जो विवाहिता बनने जा रही है, वह अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को अच्छी बना सकती है।

पैसे खर्च करने के मामले में न करें नादानी

हर पत्नी को पैसों को बहुत ध्यान देकर खर्च करना चाहिए। हर चीज का एक बजट बनाकर तब खरीददारी करनी चाहिए। अगर आप पैसों के मामले में समझदारी नही दिखाई तो ये आपको बाद में महंगा पड़ सकता है। लगातार लग्जीरियस चीजों की कमी की शिकायत करते रहना अच्छी बात नहीं है। अगर आपके पति कर्ज में डूबेंगे तो इससे उन पर तनाव बढ़ेगा और ऐसी स्थिति में आपसे भी मनमुटाव हो सकता है।

मायकों वालों को सब बातें बताना


अक्सर लड़कियां ये भूल जाती हैं कि शादी के बाद ससुराल भी उन्हीं का घर है। ऐसे में वहां से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को मायके वालों को बता देना अच्छी बात नहीं है। यह ना सिर्फ आपके सास-ससुर बल्कि पति के साथ रिश्ते पर भी असर डाल सकता है।

ससुराल को प्राथमिकता ना देना

अक्सर महिलाएंअपनेदोस्तों या मायके वालों पर बहुत ध्यान देती हैं औरऐसे में वह पति और ससुराल वालों को भूल जाती हैं। कभी-कभी ऐसा हो जाए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हमेशा ऐसा ही करना आपके लिए परेशानी बन सकती है इसलिए सभी की बातों को प्राथमिकता देना चाहिए।

नकारात्मक बाते करना


अगर आप अपने रिश्ते को सुखमय बनाना चाहती हैं तो कभी भी नकारात्मक न सोचें और न ही अपने पति को सोचने दें। पति के सामने किसी की भी बुराई न करें, अगर आप ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाएँ क्योंकि पति को लगता है कि जब आप उससे किसी तीसरे की बुराई करती है तो कहीं न कहीं आपके अंदर भी बुरी बातें हैं।
अगर आपके अंदर कुछ कमी है तो उसे सुधारें अगर आपके पति के अंदर कोई कमी है तो उसे किसी से न कहें बल्कि पति की उस आदत को सुधारें। जब पति अपनी पत्नी की बातें किसी दूसरे के मुंह से सुनता है, वो भी खासकर बुराई को तो पति के मन में हमेशा अपनी पत्नी के लिए नकारात्मक बातें आती हैं।

अपने को हमेशा प्राथमिकता देना

आजकल बहुत सारी शादियाँ टूट रहीं है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कि कपल्स शादी के रिश्ते में अपने आप को वरीयता देते हैं, फिर चाहे जॉब हो या पसंद की चीज़ें। जब एक रिश्ते में दो इंसान अपने को हमेशा अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करेंगे तो रिश्ता जरूर टूटेगा।एक खुशहाल शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए एक का नरम होना जरूरी है। अगर कपल में कोई एक अपनी पसंद को लेकर काम्प्रोमाईज करें तो कोई भी रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।

प्यार ना जताना

हर आदमीअपनी पत्नी से प्यार की उम्मीद रखता है।ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि उसके परिवार के लिए भी,लेकिन अगर आप प्यार जताना या सम्मान करना नहीं जानती हैं तो आपका पार्टनर भी इस रिश्ते में दूरी बनाने लगेगा।