पुरुष पार्टनर के नखरों को संभालना हो रहा है मुश्किल, इन उपायों की मदद से दूर होगी परेशानी

हर रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता हैं जिसमें दोनों का सम्मान होना जरूरी होता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि पुरुष पार्टनर कई मौकों पर अजीब बर्ताव करते है और उनके नखरे महिला पार्टनर के लिए समस्या बनते हैं। ऐसे में महिलाओं को कुछ उपाय करने और पुरुषों को समझाने की जरूरत होती है कि आपका रिश्ता दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और उसमें दोनों का सम्मान होना जरूरी है। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में कि किस तरह आप उन्हें यह महसूस करवा सकती हैं।

* कभी भी अपने पार्टनर को यह बातें कभी ना बोलें कि तुम तो हमेशा से ही ऐसे थे, तुम कभी नहीं सुधर सकते, क्योंकि ऐसी बातें व्यक्ति के मन में गुस्सा पैदा करती हैं और आपका पार्टनर शांत होने की बजाय और भी भड़क सकता है।

* जब भी शांत माहौल में किसी मुद्दे पर बात करें तो केवल उसी मुद्दे पर बात करें। कभी भी पीछे की पुरानी बातें बिलकुल भी नहीं उखाड़ें। पार्टनर को बतायें कि मैं आपको दोषी नहीं ठहरा रही ही हूं मैं आपसे प्यार करती हूं इसलिये नहीं चाहती आपका खराब व्यवहार हमारे रिश्ते पर बुरा असर डाले।

* अगर आपका पार्टनर इन सभी बातों से भी नहीं सुधर रहा है तो अपने सेल्फरिस्पेक्ट के साथ समझौता ना करें, उन्हें बतायें कि आपकी इज्जत भी उतनी ही मायने रखती है जितनी कि आपके पार्टनर की। वैसे भी आज के समय में रिश्ते समझौते पर नहीं 'गिव एंड टेक पर चलते हैं। आप केवल अपने पार्टनर को इज्जत दें ही नहीं बल्कि उनसे वापस सम्मान मिलने की उम्मीद भी रखें।

* यदि आपके पार्टनर का व्यवहार शुरू से अथवा बचपन से ही ऐसा है तो ऐसा व्यवहार करना उनकी आदत बन चुका है और आदत को छुड़ाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन निराश होने की आवश्यकता नहीं है। अपने पार्टनर के साथ इस मुद्दे पर तब बात करें जब वो अच्छे मूड में हों। उन्हें बतायें कि आपका ऐसा व्यवहार उनके रिश्ते को प्रभावित कर रहा है, उन्हें एहसास करायें कि वो उनसे बहुत प्यार करती है, लेकिन उनका गलत व्यवहार रिश्ते को खत्म कर रहा है। उन्हें बतायें कि यदि आप इस परिस्थिति में होंगे तो उनको कैसा लगेगा। उनको अपनी जगह होने का एहसास करायें।

* यदि वो बात-बात में नखरे करते हैं और चीजों में नुक्स निकालते हैं तो उन्हें प्यार से उसी समय नहीं बल्कि बाद में बतायें कि कोई जीवन में परफेक्ट नहीं होता है, हम सभी में कोई ना कोई कमी होती है, इसी प्रकार सभी चीजें एकदम परफेक्ट नहीं हो सकती हैं। इसलिये कमी निकालना छोड़ देना चाहिये, यदि कोई चीज पसंद भी नहीं आती है तो चिल्लाने की बजाय आराम से वो आपको बता सकते हैं कि आपको वो चीज क्यों पसंद नहीं है। कभी प्यार से तो कभी सख्ती के साथ उनकी हरकतों के खिलाफ विरोध जरूर जतायें।

* रिश्ते को जीवन भर बनाये रखने के लिये दोनों ही एक-दूसरे के साथ सहयोग करें, अगर पहली बार पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं आती है तो प्यार से उन्हें एहसास दिलायें कि उन्हें ऐसी बात या व्यवहार पसंद नहीं है। चुप ना रहें, पार्टनर से आराम से बैठकर खुलकर बात करें।