जन्माष्टमी के इन शुभकामना सन्देश से करें परिजनों के हित की कामना

इस बार जन्माष्टमी का पावन पर्व कुछ जगहों पर 11 अगस्त और कुछ स्थानों पर 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा हैं। ऐसे में इस पावन पर्व का उत्सव और भी रोचक हो जाता हैं। इस दिन कान्हा जी का जन्म हुआ था। ऐसे में जिस तरह जन्मदिन पर बधाई दी जाती हैं उसी तरह जन्माष्टमी के दिन शुभकामना सन्देश से परिजनों के हित की कामना भी की जाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
आप सभी को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें

माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
शुभ जन्माष्टमी