तलाक लेने के अजीबो गरीब कारण सुनकर आपको आश्चर्य होगा

आपने जिंदगी में लोगों को शादियाँ करते और उनके बीच तलाक होते हुए भी देखा होगा। वैसे तो लोग तलाक तभी लेते हैं जब उनके बीच मतभेद बहुत ज्यादा हो जाये और लड़ाई-झगडे रुकने का नाम नहीं ले रहे हों। लेकिन कुछ तलाक ऐसे भी हैं जिनके कारण सुनकर आपको आश्चर्य तो होगा ही उसी के साथ हंसी भी आएगी कि क्या इन वजहों से भी कभी तलाक हो सकता हैं। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मजाकिया तलाक के कारणों के बारे में।

* चाय बनाने से किया मना तो हो गई बेइज्जती
: वर्ष 1985 में, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फ़ैसले का सही ठहराया, जिसमें कहा गया था कि पति के दोस्तों के लिए चाय बनाने से मना करने से पति ने अपमानित महसूस किया। इस आधार पर तलाक को मंजूरी दे दी गई थी।

* मुंह पर हैं मुंहासे : मुंबई में ही एक शख्स ने कहा कि उसे पत्नी के मुंहासे के कारण सदमा झेलना पड़ रहा है इसलिए उसे तलाक दिया जाए। तलाक की अर्जी में उसने कहा था कि पत्नी के चेहरे पर मुंहासे और दानों की वजह से 1998 में उसे अपने हनीमून के दौरान वैवाहिक संबंध बनाने में रुकावट आई थी। साल 2002 में एक फ़ैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था, लेकिन 2008 में जब यह मामला बांबे हाईकोर्ट में पहुंचा तो वहां यह ख़ारिज हो गया।

* सफाई से त्रस्त बीवी ने दिया तलाक :
एक जर्मन महिला ने अपनी 15 साल की शादी को पति की सफाई की सनक के चलते खत्म करने का फैसला कर लिया था। इस महिला ने पारिवारिक अदालत को बताया कि वो 15 साल तक अपने पति की हर चीज को बार बार साफ करने और व्यवस्थित करने की आदत को बर्दाश्त करती रही, पर एक दिन हद हो गई। पतिदेव ने घर की एक दीवार को ही गिरवा कर फिर से बनवाया क्योंकि उसके अनुसार वो घर के लुक को खराब कर रही थी, जबकि पत्नी को इसके चलते बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी। इसके बाद पत्नी का धैर्य खत्म हो गया और उसने तलाक लेने का निर्णय ले लिया।

* बीड़ी बनाना नहीं आता : झारखंड के कई गांवों में सैकड़ों महिलाएं सिर्फ इसलिए तलाकशुदा जिंदगी जी रही हैं क्योंकि उन्हें बीड़ी बनाना नहीं आता है। जिन महिलाओं को बीड़ी बनाना नहीं आता है, उनके पति उन्हें अक्सर तलाक दे देते हैं।

* पत्नी को लगा चश्मा : गुजरात का भी एक चर्चित मामला है। गुजरात के सूरत में पत्नी को चश्मा लगने पर पति ने तलाक मांग लिया था। पति के इस अजीबो-गरीब तर्क पर वहां के महिला संगठनों ने विरोध भी जताया था।

* पत्नी करती है बहुत अधिक शारीरिक संबंध बनाने की मांग
: मुंबई में एक शख्स ने पत्नी से इस आधार पर तलाक़ की मांग की क्योंकि पत्नी की ओर से बहुत अधिक बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग की गई थी। अपनी तलाक़ की अर्ज़ी में उसने कहा कि अप्रैल 2012 में जबसे शादी हुई है, वह बहुत अधिक सेक्स और इसके प्रति कभी न संतुष्ट होने वाली महिला रही है। उसने आरोप लगाया कि वो सेक्स के लिए तब भी मजबूर करती थी, जब वो बीमार होता था और मना करने पर दूसरे आदमी के साथ सोने की धमकी देती थी। पिछले साल मुंबई की एक फैमिली कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला दिया और पत्नी के पेश न होने पर उसे तलाक़ की इजाज़त दे दी।