शादीशुदा जीवन को बेहतर और ख़ुशी से भरपूर रखने के लिए पति और पत्नी दोनों को ही एक दूसरे से कुछ नहीं छुपाना चाहिए। लेकिन कई बार अपने रिश्ते की बेहतरी के लिए ही कुछ चीजों को छुपाना पड़ता हैं। खासतौर से पत्नियां ऐसा करती हैं। इस बात को मान लेने में कोई बुराई नहीं कि हम सभी के जीवन में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हम किसी से भी साझा नहीं करते। रिश्ते में प्यार को बनाएं रखने के लिए ऐसी बातों को छुपाना गलत भी नहीं होता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जिक्र पत्नियाँ अपने पति से खुलकर नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें रिश्ते में खटास आने का डर सताता रहता हैं। पति और पत्नी का रिश्ता कितना ही मजबूत हो लेकिन ये ऐसी बातें होती है जिनकी वजह से उनके रिश्ते के खराब होने का डर रहता है। आइये जानते हैं इन बातों के बारे में...
ससुराल वालों से अनबन की बात जाहिर है, जब एक नवविवाहित महिला को नए परिवार के तौर-तरीकों के साथ तालमेल बिठाना होगा और उससे समाज द्वारा परिभाषित एक आदर्श बहू की भूमिका निभाने की उम्मीद की जाती है, तो मतभेद होना स्वाभाविक है। कुछ महिलाएं बिना शोर मचाए मतभेदों को दूर करने की कोशिश करती हैं, तो कुछ बहादुर इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाती हैं। हालांकि, इन सबके बीच जो काम करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, वह है सास-ससुर के साथ हुए किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में अपने पति के साथ चर्चा करना।
अपने पास्ट अफेयर के बारे मेंआपको लग सकता है कि आपकी जिंदगी में मौजूद महिला को सबसे अच्छे अनुभव आपके साथ ही हुए हैं। लेकिन हो सकता है आप गलत हों, क्योंकि क्या पता वो अपने उन खास अनुभवों को आपसे छुपा रही हो। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं अपनी छवि को लेकर काफी चौकन्नी रहती हैं। वो नहीं चाहती कि कोई उनकी गलत छवि बनाएं। दूसरी वजह ज्यादा व्यवहारिक है। महिलाएं और लड़कियां अक्सर अपने प्रेम प्रसंग छुपाती हैं क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनके मौजूदा साथी को इससे असहजता हो। आम तौर पर मर्दों की दिलचस्पी ये जानने में रहती है कि क्या वो अपनी साथी के एक्स से बेहतर हैं, लेकिन खास बात यह है कि महिलाओं को यह बिल्कुल पसंद नहीं है।
बीमारी के बारे मेंयदि महिला को शारीरिक समस्या होती है तो कई बार महिलाएं उस बारे में भी अपने पति को नहीं बताती है। क्योंकि वो ऐसा सोचती हैं की ठीक हो जायेगा उन्हें परेशान करने की जरुरत है, वैसे ही परेशान हो जायेंगे। और वो कभी नहीं चाहती हैं की उनके पति उनकी वजह से परेशान हो, या तनाव में आ जाएँ। जैसे की मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्या आदि।
सहेलियों वाली बातआप ये कभी नहीं जान पाएंगे कि महिलाएं अपनी सहेलियों से कैसी और कौन-सी बातें करती हैं। बशर्ते आप छुपकर उनकी बातें न सुने। महिलाएं जो बातें पुरुषों के साझा करने में घबराती हैं, वो बड़े ही मजे लेकर अपनी सहेलियों से शेयर करती हैं। न सिर्फ अपनी बल्कि वो अपनी दोस्त की राज की बातों को भी अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड से छुपाने से भी गुरेज नहीं करती हैं।
सीक्रेट क्रशहर महिला का एक सीक्रेट क्रश होता है इस बारे में भी महिला कभी भी अपने पति को नहीं बताती है, जबकि वो अपनी खास सहेली से इस बारे में बात कर सकती है। क्योंकि उसे इस बात का डर होता है की कहीं सीक्रेट क्रश के बारे में जानकार उनके और उनके पति के बीच कुछ बात न हो जाए।
सेक्स को ना कहनासभी महिलाओं को, उन सभी बातों के लिए और किसी भी चीज को 'ना' कहना सीखना चाहिए, जो उन्हें गलत लगता है या कोई भी ऐसा रिक्वेस्ट जिन पर उनका विचार करने का कोई मूड नहीं होता है। हालांकि, यह कहना आसान है। कभी-कभी, एक महिला को सेक्सुअल रिलेशन बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है, ऐसे में उसे अपने पति के आग्रह या अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। इसका सीधा-सा कारण यह है कि भारतीय समाज में लड़कियों को इस सीख के साथ बड़ा किया जाता है कि एक पत्नी के रूप में उसका कर्तव्य होता है कि वह अपने पति को खुश रखे!