आखिर क्यों नहीं बदल पाता ऑफिस का प्यार हमसफ़र में, ये 4 कारण मुख्य

अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को अपने ऑफिस में ही प्यार हो जाता हैं और उन दोनों की चाहत होती हैं कि अपने रिश्ते (Relationship) को हमसफ़र बनने तक आगे लेकर जाया जाए। लेकिन ऐसा बहुत ही कम हो पाता हैं कि ऑफिस का प्यार हमसफ़र में बदल सकें। इसके कई कारण हो सकते हैं जिनमें से आज हम आपके लिए कुछ मुख्य कारण लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब

ऑफिस अफेयर आपके काम को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। किसी तर‍ह की लड़ाई और ध्‍यान भटकने के कारण आपका काम प्रभावित हो सकता है। जिसके चलते आपके कार्य क्षमता, परफॉर्मेंस (Performance) पर असर पड़ता है। इसके अलावा, बॉस की डांट और बाकी चीजें आपको अपने पार्टनर के सामने शर्मिंदगी महसूस करवा सकती हैं।

इंसिक्‍योरिटी

यदि आपका ऑफिस में अफेयर (Office Affair) है और वहीं दूसरी तरफ आपका ऑफिस में ही कोई लड़का या लड़की अच्‍छी दोस्‍त है या आप किसी और से बात करते हैं, तो इसके चलते आपके पार्टनर को इंसिक्‍योरिटी महसूस हो सकती है।

चर्चा का विषय

यदि आपका अपने ऑफिस में ही किसी से अफेयर होता है, तो आप पूरे ऑफिस में एक फेमस पर्सनैलिटी बन जाते हैं। यानि कि अक्‍सर आप अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में रह सकते हैं और चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। उसमें बहुत से लोग आपके हक़ में और बहुत से आपके खिलाफ खड़े होंगे।

रोक-टोक

यदि आपका अफेयर अपने ऑफिस में ही किसी से होता है, तो आपकी और उनकी दोनों की हर वक्‍त आप पर नजर बनी रहती है। जिससे कि रोक-टोक बढ़ जाती है या आप खुद ही खुद को बदलने के लिए मजबूर होते हैं। जैसे आपके घूमने-फिरने, ऑफिस फ्रेंड्स पार्टी से लेकर आपके कपड़ों और रहन-सहन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।