शादी को दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता हैं, जो कि आपसी विश्वास और भरोसे पर टिका होता हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं जब यह भरोसा टूटते हुए दिखाई देता हैं। कई मर्द होते हैं जो अपनी बीवी के होते हुए पराई औरतों पर नजर रखते हैं और उनसे रिश्ते कायम रखते हैं। जिससे इनके शादीशुदा रिश्ते में दरार आती हैं। इसके पीछे कई कारण होते हैं, अगर इन कारणों के बारे में पहले से जान लिया जाये तो आपके रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए वो कारण जिसकी वजह से बीवी के होते हुए पराई औरत की ओर आकर्षित होते हैं मर्द। आइये जा ते हैं उन कारणों के बारे में।
* सेक्सुअल सेटिस्फेशन न मिलने पर : ये एक प्रमुख कारण हो सकता है कि आपका साथी आपके अलावा किसी और के प्रति आकर्षित हो। कई मामलों में तो ये सबसे बड़ी और एकमात्र वजह होती है।
* ज़रूरत से ज्यादा प्रैक्टिल होना : प्रैक्टिल होना अच्छी बात है, लेकिन रिश्तों के मामले में जज़्बाती होकर ही सोचना पड़ता है। आज के दौर में तेज़ी से बढ़ते कॉम्पटिशन ने युवाओं को ज़रूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल बना दिया है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ के फैसले भी प्रैक्टिकल होकर ही लेते हैं। ऐसे में ख़ुद को ख़ुश रखने के लिए वो प्रैक्टिकल तरीके से सोचते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को ग़लत नहीं समझते।
* समय से पहले शादी हो जाने के कारण : कई बार घरवालों के प्रैशर या फिर समाज के दवाब में आकर अक्सर कुछ लोग समय से पहले शादी कर लेते हैं। ऐसे लोग जब पहले जिन्दगी के अगले पड़ाव पर पहुंचते हैं तो उन्हें ये लगने लगता है कि उन्होंने काफी कुछ मिस कर दिया है, यदि उनकी शादी नहीं होती तो आज वो कही और होते, और ये अहसास उन्हें दूसरी औरत की ओर आकर्षित करता है। और इसी सोच को लेकर वो आगे का जीवन जीने लगते हैं, जिसमे कई बार वो अपने पुराने रिश्ते को दाव पर रख कर दूसरी महिलाओ के प्रति आकर्षित हो जाते हैं।
* पार्टनर्स के प्रति कम आकर्षित होना : अक्सर ऐसा होता है कि शादी के कुछ दिन तक मियाँ-बीवी में दिलचस्पी बानी रहती है, पर कुछ वक़्त के बाद वो एक्साइटमेंट और इंटरेस्ट ख़त्म होने लगती है , उसकी वजह है एक दूसरे को टाइम ना देना।
* मोहभंग होना : इसके चांसेंज सबसे कम होते हैं। सब दो रिश्तों की तुलना होने लगती है तो अचानक से कोई और आपको सुंदर दिखने लगता है और आपका अपना साथी बदसूरत। उसकी अच्छाईयां आपको गलत लगने लगती है तो वहीं दूसरे में सिर्फ अच्छी-अच्छी चीजें ही नजर आती है।
* अतिरिक्त संबंध में भरोसा : एक ओर जहां वैवाहिक संबंध को कामयाब बनाए रखने के लिए सेक्स लाइफ का कामयाब होना जरूरी हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनमें अतिरिक्त संबंधों को लेकर क्रेविंग होती है। अपने साथी के साथ संतुष्ट होने के बावजूद वे दूसरे के साथ संबंध बनाने के लिए आतुर रहते हैं।