आज के कुछ साल पहले अगर शादी से पहले लड़का-लड़की आपस में बात कर लें तो ये बात बहुत बड़ी मानी जाती थी। यहां तक की कुछ कपल को तो ये भी नहीं पता होता था कि उनका पार्टनर दिखने में कैसा है? लेकिन मोडर्नाइज़ेशन की बात करें तो अब कपल एक दूसरे को देखने और बात करने से लेकर कुछ समय साथ भी बिताने लगे हैं इसी के साथ एक नया स्वरूप सामने आया है एनआरआई शादी। अगर आप भी शादी करके सात समंदर पार जाने की तैयारी में हैं तो इन बातों का ध्यान रखें-
भारत में हो शादी, फोटो व प्रमाण पत्र जरूर रखें विदेश में रहने वाले लड़के की शादी कानूनी तौर पर तथा धार्मिक रीति-रिवाजों से भारत में ही की जाए और उसके सदस्यों की फोटो व प्रमाण पत्र जरूर एकत्रित करें। शादी के बाद अपने देश में रह रहे अपने माता-पिता और परिवार वालो के साथ मोबाइल और ईमेल पर संपर्क बनाए रखें। विदेश जाने से पहले वहां के कानून और उनके मुताबिक अपने अधिकारों के बारे में जरूर पता कर लें ।
रिश्ता स्पष्ट हो माना की जब भी कोई अजनबी हमारे सामने आता है, तो स्वाभाविक तौर पर हमारे मन में भावनाएं पैदा हो जाती हैं। इसके बाद जब हम उससे बात करते हैं तो अपनापन महसूस होना शुरू हो जाता है। लेकिन दिल के साथ दिमाग की भी सुनें, खुद से जरूर पूछें कि आप शादी क्यों करना चाहते हैं? क्या आप वाकई शादी करना चाहते है या ग्रीन कार्ड लेकर विदेश जाने का सपना आप पर दवाब डाल रहा है। इन बातो का जरूर ध्यान दें।
भरोसे के लोगों के पास रखे अपने दस्तावेजविवाहित लड़की अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जिनमें पासपोर्ट, वीजा, बैंक, जायदाद, मैरिज सर्टिफिकेट और दूसरे जरूरी दस्तावेज व फोन नंबर अपने माता-पिता और भरोसे के लोगों के पास जरूर रखें, ताकि इन दस्तावेजों की जरूरत पड़े तो काम में लाए जा सकेंं। यदि दस्तावेज खो जाएं तथा जबरन छीनकर नष्ट कर दिए जाएं तो ऐसी स्थिति में सामना करने के लिए इन दस्तावेजों की स्कैन करके अपने पास अवश्य रखें। इसके लिए सबसे जरूरी पति से संबंधित विवरण जैसे पासपोर्ट, वीजा, जायदाद का विवरण अपने पास रखने की कोशिश की जाए। कभी भी समस्या आए तो ये सारी चीजें काम आ सकती हैं।