कैसा महसूस होता है जब बॉस छुट्टी पर होता है

अक्सर हम अपने ऑफिस के काम से इतने व्यस्त हो जाते है की हमें अपने खुद के लिए टाइम भी नही निकल पाते है। कभी बॉस की डाट कभी बॉस के दिए कामो को टाइम पर करने की जिम्मेदारी, इन सब चीजों से हम कभी कभी चिड चिड से भी हो जाते है।  लेकिन क्या हो अगर एक दिन के लिए आप का बॉस छुट्टी पर होता है तो एक अलग ही फीलिंग्स आने लगती है।

आजादी महसूस करना

जब भी हमारे बॉस छुट्टी पर होते है तो एक आजादी सी महसूस होती है हम जो चाहे वो कर सकते है।

काम का भार नहीं

जब भी हम अपने बॉस के साथ होते है तो काम को लेकर हमरे पास ओवरलोड होता है। लेकिन जब वह नहीं होते है तो एक काम को लेकर उतना तनाव नहीं होता है और हम खुद को आरामदायक महसूस करते है।

समय पाबंधी नहीं

हर किसी ऑफिस में टाइम पर काम कर के देना भी एक तनावभरा पल होता है। लेकिन जब बॉस ऑफिस में नहीं हो तो समय पर काम को पूरा कर के देना जैसी समस्या नहीं होती है।

स्वयं को बॉस समझना

हम ऐसे पल में खुद को ही ऑफिस का बॉस समझने लगते है। कोई रोकने टोकने वाला नहीं और अपनी मर्जी के मालिक समझने लगते है।