पुरुषों में किन चीजों को नोटिस करती हैं महिलाएं

पुरूषों के लिए लंबा, सावला और सुंदर होना ही उनकी खासियत नहीं होती है. जब कोई लड़की किसी लड़के से पहली बार मिलती है तो वह उनकी कुछ बातों नोटिस करती है. जिससे लड़की उसको अपना पार्टनर बनाने के लायक समझ सके. आइए जानें कौन सी बाते हैं जो महिलाएं पुरुषों में नोटिस करती हैं.

# लुक पर देती हैं ध्यान : महिलाओं को लंबे लड़के पसंद आते हैं लेकिन सिर्फ लंबा होना जरूरी नहीं है. यह भी महत्वपूर्ण है की आप अपने आप को कैसे प्रस्तुत करते हैं. ठीक जैसे लड़को को सुडौल, सुन्दर और अच्छी पर्सनालिटी वाली महिलाएं पसंद हैं, वैसे ही महिलाएं भी अच्छी पर्सनालिटी वाले वाले मर्दों को ही पसंद करती हैं.

# ड्रेसिंग सेंस : महिलाएं सबसे पहले पुरुषों को कपड़े से ही नोटिस करती है. उनकी पसंद नापसंद आपकी ड्रेसिंग सेंस पर ही निर्भर करती है. इसलिए ध्यान रखें की अगर अपने कोई भी ड्रेस पहना हुआ है पर वो काफी स्टाइलिश और क्लासी होना चाहिए.

# सेक्सी स्माइल : चहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक हर महिला की कमजोरी होती है. अगर आप भीड़ में उन्हें उस तरह से देखे या मुस्कुराए तो ये उन्हें अजीब तो लगेगा लेकिन कही न कही उन्हें हजारो में एक होने का एहसास कराएगा.

# खुशमिजाज :
पुरुषों से मिलते समय महिलाएं उनके बर्ताव को परखती हैं. अगर आप खुशमिजाज और कूल टाइप के हैं तो वो आपसे आगे दोस्ती के बारे में सोचती हैं.

# बालों का स्टाइल :
आपके बालों का स्टाइल काफी कुछ कहता है. किसी भी पुरुष को देखने से पहले महिलाओं की नजर उसके बालों के कट और लंबाई पर जाती है. आपके बालों को देखकर ही वे जान लेंगे की आपका मिजाज कैसा है.

# झिझक या संकोच : महिलाएं पुरूषों की झिझक या संकोच को बहुत ज्यादा नोटिस करती हैं. याद रखें की अगर आप उनके साथ बात करने में संकोच करेंगे और उनसे सही तरीके से बात नहीं कर रहे तो उन्हें लगेगा की आप को उनके साथ होने में शर्मा रहे है.