इन 7 तरीकों से दूर करें अपने रूठे बॉयफ्रेंड की नाराजगी, आएगी चहरे पर मुस्कान

किसी भी रिलेशनशिप में रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है जो उनके रिश्ते को जवां रखता हैं और प्यार को भी बढ़ाता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि पार्टनर की नाराजगी को समय रहते ही दूर कर दिया जाए। ज्यादा समय बीतने पर मन उलझनों के भंवर में पड़ जाता हैं। लड़कों को मनाने में लड़कियों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं। लड़कियों द्वारा बढ़ाया गया एक कदम ही लड़कों का दिल पिघला देता हैं। ऐसे में आज हम आप लड़कियों के लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से अपने रूठे बॉयफ्रेंड की नाराजगी को मिनटों में दूर किया जा सकता हैं और उनके चहरे पर मुस्कान देखने को मिल सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

पत्र के जरिए माफी


सॉरी एक ऐसा शब्द है जो कई तरह की दूरियों व नाराजगी को मिटाने का काम चुटकियों में कर देता है। अक्सर लड़कियां सोचती हैं कि सॉरी बोलना लड़कों का काम है, पर ऐसा नहीं है। अगर बॉयफ्रेंड आपकी किसी गलती की वजह से नाराज है, तो बिना सोचे समझे सबसे पहले उनसे माफी मांगे। हमेशा याद रखें सॉरी बोलने से कोई छोटा नहीं हो जाता, खासकर जब गलती आपकी हो। अगर वो फोन नहीं उठा रहे हैं, तो पत्र के जरिए माफी मांग सकते हैं। उन्हें बताएं कि आपको अपनी गलती का एहसास हो चुका है। पत्र लिखना एक अलग और प्यारा इशारा हो सकता है। यकीन मानिए, आपका पत्र पाकर उनके चेहरे पर एक मीठी सी मुस्कान आ ही जाएगी।

सरप्राइज डेट प्लान

बॉयफ्रेंड हमेशा ही अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के कई बहाने खोजते रहते हैं। हालांकि, नाराजगी में वो मिलने से मना भी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें किसी ऐसी खास जगह पर बुलाएं जहां आप उनसे अच्छे से बात कर सकें। इसके लिए चाहें तो कोई सरप्राइज डेट प्लान कर सकती हैं या फिर उन्हें बिना बताए उनसे मिलने जा सकती हैं। अचानक अपनी गर्लफ्रेंड को देख उन्हें खुशी महसूस होगी और निश्चित है कि उनका गुस्सा गायब हो जाएगा।

कोई स्पेशल डिश बनाएं


‘आदमी के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है’, यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। तो उनके लिए क्यों न कुछ स्पेशल बनाया जाए। इसके लिए चाहें तो आप उनकी मनपसंदीदा कोई डिश बना सकती हैं या फिर कुछ ऐसा जो कभी पहले न बनाया हो और उन्हें पसंद भी आए। ऐसे में हो सकता है नाराज बॉयफ्रेंड इस स्पेशल डिश को खाकर गुस्सा भूल जाएंगे।

गिफ्ट भेजें

चाहे लड़का हो या लड़की गिफ्ट्स तो सभी को पसंद होते हैं। ऐसे में अगर बॉयफ्रेंड नाराज है, तो कोई ऐसे गिफ्ट का चुनाव करें जिसपर कोई रोमांटिक कोट लिखा हो या फिर चाहे तो कोई कार्ड भी दे सकती हैं। इसे और ज्यादा खास बनाने के लिए गिफ्ट या कार्ड के साथ एक लव लेटर भी लिखकर दे सकती हैं। हो सकता है उसे पढ़ते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और वो अपना सारा गुस्सा भूल जाए।

जादू की झप्पी


कई बार जादू की झप्पी नाराजगी दूर करने में बेहद काम आती है। ये तरीका बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए भी आजमाया जा सकता है। सरप्राइज डेट पर बॉयफ्रेंड की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें हग कर सकती है। बॉयफ्रेंड को कसकर गले लगाकर देखें उसका गुस्सा कुछ ही मिनटों में गायब हो जाएगा। कुछ मिनट तक उन्हें बस गले लगाए रहें, कई बार खामोशी और एक-दूसरे के साथ होने का एहसास ही नाराजगी दूर करने के लिए काफी है।

भावुक होकर मनाएं

इन सभी चीजों से अगर उनका गुस्सा नहीं शांत हो रहा है, तो एक ऑप्शन ये भी हो सकता है कि आप उन्हें भावुक होकर या रोकर मना सकती हैं। अगर आप उनके सामने रोकर अपनी गलती स्वीकार करेंगी और मनाएंगी, तो उन्हें एहसास होगा कि आपको अपनी गलती का कितना पछतावा है। ध्यान रहे भावुक होने या रोने का मतलब गिड़गिड़ाना नहीं होता है। इसके अलावा, भावुक होने या रोने का नाटक नहीं करना है, बल्कि सच्चे मन से सॉरी महसूस करके माफी मांगनी है।

कोई सॉन्ग डेडिकेट करें


रूठे बॉयफ्रेंड को कैसे मनाएं,इसके लिएउन्हें गाना डेडिकेट करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप उन्हें उनकी पसंद का या कोई भी प्यारा गाना डेडिकेट कर सकती हैं। कुछ लोगों को गाना सुनना बेहद पसंद होता है, ऐसे में उनका मनपसंद गाना गाकर भी सुना सकती हैं। इससे उन्हें खुशी महसूस होगी और उनका गुस्सा भी कुछ हद तक शांत हो सकता है।