ऑफिस में इंप्रेशन जमाना चाहते हैं अच्छा, वर्कप्लेस पर रखें इन बातों का ध्यान

नौकरीपेशा आदमी अपने पूरे दिन का अधिकांश समय अपने वर्कप्लेस या ऑफिस में गुजारता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि अपने वर्कप्लेस का माहौल मधुर बनाए रखते हुए सभी पर अपना इंप्रेशन अच्छा बनाया जाए। बॉस हो या सहकर्मी सभी के साथ बनाकर चलेंगे तो आपके काम में आसानी होगी। हर कोई चाहता हैं कि ऑफिस में सभी उनके काम की सराहना करें और इसके लिए जरूरी हैं कि आपका इंप्रेशन अच्छा हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख आप वर्कप्लेस पर अपने बॉस या सहकर्मियों पर अच्छा इंप्रेशन जमा पाएंगे। आइये जानते हैं यह जरूरी जानकारी...

ड्रेसिंग स्टाइल का ध्यान रखें

आप मानें या न मानें आपकी ड्रेस स्टाइल बहुत हद तक आपके लुक को इफेक्ट करता है। फॉर्मल वियर आपको प्रोफेशनल लुक देते हैं। आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपकी पर्सनलिटी की पहचान कराता है। इसलिए हमेशा इसका ध्यान रखें और प्रॉपर ड्रेसिंग को फॉलो करें।

पॉजिटिव एटीट्यूड

वर्कप्लेस पर पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ काम कहीं न कहीं आपकी पर्सनलिटी का एक एक्स्ट्रा फीचर होता है। अपने साथी वर्कर के साथ फ्रेंडली एटीट्यूड आपकी प्रोफेशनल लाइफ में आपकी सक्सेस को श्योर करता है। इसलिए जितना हो सके अपने साथी वर्कर के साथ घुलें मिलें और उनके साथ फ्रेंडली रहें।

कम्यूनिकेशन

किसी भी रिश्ते का यह सबसे अहम पार्ट होता है। बॉस से भी कम्यूनिकेशन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। गोल्स और टारगेट को लेकर उन्हें लगातार चीजें कम्यूनिकेट करते रहें, जिससे उन्हें भी आपकी प्रोग्रेस और उसमें आ रही अड़चन का अंदाजा रहे। ऐसे में अगर आप किसी मुश्किल में फंस भी जाते हैं, तो आपके बॉस को आपकी मदद करने में आसानी होगी।

हमेशा एक्टिव रहें


अपने वर्कप्लेसे में हमेशा एक्टिव रहें। अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो ऐसी स्तिथि में खाली न बैठे। अपने टीम लीडर से बात करके आगे के लिए काम असाइन कराएं। आपकी काम के प्रति ललक आपके बॉस या टीमलीडर की नज़र में आते ही आपको इसका फायदा मिलेगा। वो आप पर ट्रस्ट दिखाते हुए आसानी से आपको किसी भी काम की जिम्मेदारी दे सकेंगे।

प्रॉब्लम शेयर करें

अगर आपको लगता है कि आपका बॉस कभी भी आपकी प्रॉब्लम नहीं समझेगा, तो ऐसा सोचना गलत है। एक सीनियर होने के नाते वह आपके एक बेहतर सोल्यूशन भी दे सकता है। इसलिए कुछ एक बार आपको खुद से बिना काम के भी बॉस से बात कर लेनी चाहिए।

बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें


आपके हाव भाव आपके व्यक्तिव की झलक प्रस्तुत करते हैं। जब आप अपने वर्कप्लेस में कॉंफिडेंट होकर किसी काम को करते हैं तो कहीं न कहीं आप अपने आस पास लोगों के सामने अपनी एक अच्छी इमेज बनाते हैं। आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके वर्कप्लेस में आपकी पोजीशन को डिफाइन करती है। आपका बात करने का तरीका, हाथ मिलाने का ढ़ंग, आपके व्यक्तिव का भाग है। इसलिए ध्यान रखें कि वर्कप्लेस में आप जितने कॉंफिडेंट होंगे उतना ही आप लोगों को इम्प्रेस कर सकेंगे।

स्पष्ट रखें अपनी राय

ऐसे कर्मचारी न बनें, जिसकी किसी मुद्दे पर एक राय न हो। ऐसे लोगों को समझना काफी मुश्किल होता है। बॉस भी ऐसे कर्मचारी से डील करने से बचेगा क्योंकि उसे यही समझ नहीं आएगा कि एंप्लॉयी का गोल क्या है और वह किस तरह चीजों को लेकर सोचता है? इस वजह से वह उसे कोई जिम्मेदारी देने से भी बचेगा।

रिसर्च कर जानकारी जुटाएं

अगर आप जल्द ही कोई नयी कंपनी ज्वाइन करने वाले हैं तो जरूरी कि आप इससे जुड़ी सभी जानकारी पहले ही देख लें। आप कम्पनी की वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर इसके बारे में अच्छे से जान लें। ताकि जब आप किसी काम को लेकर अपने सीनियर या बॉस के कांटेक्ट में आएं तो अपनी नॉलिज से उनको इम्प्रेस कर सकें।

छोटी-छोटी बातों के लिए न करें परेशान


माना कि आपका बॉस आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद होता है, लेकिन छोटी-छोटी परेशानियां लेकर उनके पास न जाएं। अपने लेवल पर चीजों को समझने व सुलझाने की कोशिश करें। अगर आपको लगे कि वह चीज आगे चलकर बड़ा इशू बन सकती है, तो उस स्थिति में जरूर अपने बॉस को सूचित करें।