अपने रिश्ते में लाना चाहते हैं वही पुराना वाला रोमांस, ये तरीके आएंगे आपके काम

कहते हैं कि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए दो चीजों का होना बहुत जरूरी होता है, एक प्यार और दूसरा विश्वास। इस रिश्ते में दो लोग प्यार और आपसी समझ के साथ सारी जिंदगी खुशी-खुशी बिता देते हैं। लेकिन समय बीतने के बाद रिश्ते में वह रोमांच नहीं रह जाता हैं जो इसकी शुरुआत में था। कई बार अपनी तरफ से हर कोशिश करने के बाद भी हमारा रिश्ता हमारी आंखों के सामने बिखरता चला जाता है और हम बस यही सोचते रह जाते हैं कि आखिर हमसे ग़लती कहां हुई। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते में वही पुराना वाला रोमांस ला सकते हैं। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

एक माफी से बन जाएगी सारी बात

अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है तो आप अपनी तरफ से पहल करते हुए एक बार माफी मांग लें क्योंकि हो सकता है आपकी एक माफी आपके पूरे रिश्ते को सुधार दे। कई बार रिश्तों में प्यार तो होता है लेकिन तकरार के चलते वो कहीं छुप सा जाता है। एक बार प्यार से अपने पार्टनर को कहीं बाहर ले जाइए,उन्हें एक गिफ्ट के साथ एक सॉरी कार्ड दीजिए। आपको खुद ये एहसास होगा कि आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियां मिट रही हैं।

एक-दूसरे को दें वक्त

किसी भी रिश्ते में झगड़े की सबसे बड़ी वजह होती है आपसी समझ की कमी। ऐसे में शादी के रिश्ते में पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझने के लिए थोड़े वक्त की जरुरत होती है। आप दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक-दूसरे को पूरा समय दें। आप चाहें कितने भी व्यस्त क्यों ना हों, लेकिन पार्टनर के लिए समय जरुर निकालें। इससे दोनों के मन में प्यार बना रहेगा।

प्यार भरे मैसेज भेजें

कामकाज में व्यस्त लोग इन दिनों एक-दूसरे को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में समय के अभाव के कारण कई बार लोगों के बीच दूरियां आनी शुरू हो जाती है। अगर आपके रिश्ते में भी यह वजह दूरियां ला रही है, तो आप एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज भेज सकते हैं। आप भले ही एक-दूसरे के साथ समय न बिता पाएं, लेकिन मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को यह एहसास कराते रहें कि आप उनसे दूर होकर भी उनके पास ही हैं।

पुरानी मजाकिया बातों को याद करें

पुरानी यादों को ताजा करके आप अपने रिश्ते में पुरानी प्यार वापिस ला सकते हैं। वहीं कभी-कभी सबसे अच्छी यादें मजाकिया होती हैं। मोटिवेशन एंड इमोशन स्टडी में प्रकाशित के अध्ययन के अनुसार दो लोग अगर मजाकिया अंदाज के होते हैं, तो उनकी जोड़ी अच्छी होती है। वो छोटी-छोटी चीजों में खुश रहते हैं और साथ में दोस्तना बियेविर रखते हैं। वहीं तरह पुरानी चीजों को याद करना आपको याद दिला सकता है कि पहले आप एक दूसरे को कितना समय और प्यार देते थे और अब आप ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं।

बेस्ट फ्रेंड्स बन कर रहें

आज के समय में हमारे घर वालों से भी ज्यादा करीब हमारे दोस्त होते हैं। उनमें भी 1-2 लोग ही ऐसे होते हैं, जिनसे हम अपनी सारी बातें शेयर कर पाते हैं। हसबैंड -वाइफ के बीच में भी ऐसा ही बॉन्ड होना चाहिए। एक रिसर्च के अनुसार जो कपल एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड्स बन कर रहें, अपनी बातें शेयर करें। अगर किसी बात से परेशान हैं, तो वो एक-दूसरे के साथ साझा करें। ऐसा करने से आपका रिश्ता और मजबूत होगा।

एक-दूसरे को दें उपहार

अक्सर रिश्ते में प्यार इसलिए कम होने लगता है, क्योंकि आपके पार्टनर को यह अहसास होने लगता है कि वह अब आपके लिए खास नहीं है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को यह अहसास कराते रहे कि वह आपके लिए कितना खास है। इसके लिए आप चाहें तो एक-दूसरे को तोहफे दे सकते हैं। जन्मदिन, एनीवर्सरी, वैलेंटाइन डे के अलावा पार्टनर से मिला उपहार उन्हें खास होने का अहसास कराएगा और उन्हें आपके करीब लाएगा।