Valentine Special : गर्लफ्रेंड को देना चाहते हैं खूबसूरत तोहफा, यहां से ले इसके आईडिया

वेलेंटाइन वीक जारी हैं जिसका इंतजार सभी प्यार करने वाले पूरे साल तक करते हैं। इन दिनों में सभी अपने प्यार का इजहार करते हैं और जो रिलेशनशिप में हैं वो अपने पार्टनर के लिए इन दिनों को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। वैलेंटाइन डे के मौके को खास बनाने के लिए कपल्स अपने पार्टनर के लिए कुछ अलग और यादगार करना चाहते हैं। इसे ख़ास बनाने का सबसे अच्छा तरीका होता हैं तोहफा देना। ऐसे में अक्सर देखने को मिलता हैं कि लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफा देना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या दिया जाए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया देने जा रहे हैं जिनका चुनाव आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

झुमके

गर्लफ्रेंड हो या पत्नी, लगभग हर महिला को इयररिंग्स का शौक होता है। इन दिनों झुमके ट्रेंड में हैं। लड़कियों पर झुमके सुंदर भी लगते हैं। इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को झुमके गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें अन्य तरह की इयररिंग्स भी दे सकते हैं। जैसे अगर कोई लड़की सिंपल लुक में रहती हैं तो उन्हें छोटे टॉप्स दे सकते हैं। इसके अलावा कई वैरायटी की इयररिंग्स का कलेक्शन भी उन्हें दे सकते हैं। जिसे वह ऑफिस से लेकर कैजुअल लुक और पार्टी में बदल बदल कर कैरी कर सकें।

रिंग

अपनी गर्लफ्रेंड को स्टाइलिश रिंग दे सकते हैं। रिंग देखकर आपकी पार्टनर बहुत खुश हो जाएगी। इसके साथ में आप प्यारा सा मैसज लिखकर भी दे सकते हैं। ये भी आपके बजट में ही है। ये आपको आराम से 150 रुपये में मिल जाएगी।

बैग

लड़कियों को हैंड बैग की जरूरत भी होती है और पर्स रखने का शौक भी होता है। लड़कियों के पास बहुत सारा सामान होता है, जिसे रखने के लिए उन्हें एक अच्छा, कंफर्टेबल बैग चाहिए होता है। आप उन्हें ऐसा बैग गिफ्ट कर सकते हैं जो फैशन के लिहाज से भी बेस्ट हो और जिसमें वह बोतल से लेकर मोबाइल, चार्जर और कार्ड व पैसे भी रख सकें।

अरोमा कैंडल्स

अरोमा कैंडल्स सबसे रोमांटिक गिफ्ट में से एक हो सकता है। इसकी फ्रेश और सूथिंग महक कमरे को सुगंधित करने के साथ-साथ आप दोनों के रोमांटिक पलों को और खास बना देगी। ये कैंडल्स 170 रुपये में मिल रही हैं।

घड़ी

आजकल की लड़कियों को घड़ी बांधना पसंद होता है। वैलेंटाइन डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ उन्हें अपना समय देने का भी वादा करें। यकीन मानिए आप उनका दिल जरूर जीत लेंगे।उन्हें किस तरह की घड़ी पसंद आ सकती है, इस पर ध्यान देकर वॉच खरीदें। चाहें तो फिटनेस बैंड भी दे सकते हैं।

फोटो फ्रेम

इस बार अपने प्यार को इंप्रेस करने के लिए कोई महंगा गिफ्ट नहीं बल्कि दोनों की यादों से जुड़ी एक फोटो फ्रेम तैयार करके दें। जिसे वो भी एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा कर सके। फोटो फ्रेम को तैयार करते समय अपनी और उनकी फोटो के साथ एक कैप्शन भी जरूर लिखें।

एक्सेसरीज और ज्वेलरी

आप अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को कोई ज्वेलरी भी दे सकते हैं, जैसे- उनके लिए गोल्ड चेन या ब्रेसलेट, रिंग आदि खरीद सकते हैं। अगर ज्वेलरी का डिजाइन कुछ खास हो तो और बेहतर रहेगा। लेकिन आपका बजट कम हो तो लड़की को एंकलेट या ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

पर्सनल तोहफा

गर्लफ्रेंड को पर्सनल गिफ्ट देकर भी आप वेलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। ऐसे में आप गर्लफ्रेंड को फोटो फ्रेम, ग्रीटिंग कार्ड्स, फेवरेट कोटेशन और प्यारा सा मैसेज लिखकर भी उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।