Mothers Day 2023 : अपनी मां को दें ये दिल छू लेने वाले तोहफे, चेहरे पर आएगी मुस्कान

दुनियाभर में सबसे अनमोल रिश्ता मां और बच्चे का होता है। मां एक ऐसा रिश्ता है जिसकी प्यार की छांव में दुनिया का हर दुख दर्द छूमंतर हो जाता है। मां अपने बच्चों को निस्वार्थ प्यार करती हैं और उसके लिए कई त्याग करती हैं। त्याग की मूरत मां के सम्मान में हर साल मई महीने के दूसरे सप्ताह के रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हांलाकि हर दिन मदर्स डे मनाया जाएं तो उसमें भी कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन मां के प्रति सम्मान को जाहिर करने के लिए यह दिन चुना गया और सभी इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं। इस मदर्स डे में अपनी मां को खास अंदाज में गिफ्ट देकर उन्हें अपने प्यार का एहसास जरूर करवाएं। आप गिफ्ट के आइडियाज यहां से ले सकते हैं...

पर्स

महिलाओं को पर्स काफी पसंद होते हैं और साथ ही पर्स उनके काम भी बहुत आते हैं। ऐसे में मां को तोहफे में पर्स गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में आपको कम बजट में भी अच्छे पर्स मिल जाएंगे। ऑनलाइन माध्यमों पर भी सस्ते में पर्स मिल जाएंगे। पर्स में कई वैरायटी हैं, जैसे हैंडबैग, टोटे पर्स, स्लिंग बैग, क्लच या ओवरसाइज पर्स। मां के जरूरत के मुताबिक पर्स तोहफे में दीजिए।

ब्यूटी प्रोडक्ट

अगर आपकी मां को सजना संवरना पसंद है या उन्हें कोई खास ब्यूटी प्रोडक्ट काफी ज्यादा पसंद है तो आप अपनी मम्मी को उनके पसंदीदा मेकअप ब्रांड का प्रोडक्ट गिफ्ट करें। आप उन्हें फेशियल किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें ये भी एहसास दिला सकते हैं कि उन्हें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है।

साड़ी

अगर आपकी मां साड़ी पहनती हैं तो आप उन्हें एक सुंदर सा साड़ी भी तोहफे में दे सकती हैं। यह उन्हें काफी अधिक पसंद आना वाला है। वहीं आप चाहे तो साड़ी की जगह शूट भी गिफ्ट कर सकती हैं। यकीनन, आपकी मां यह गिफ्ट देखकर खुश हो जाएगी और आपको गले लगा लेगी।

ज्वेलरी बॉक्स

अगर आपकी मां को एंटीक चीजें काफी पसंद आती हैं, जैसे- पुरानी डिजाइन की लकड़ी की सामग्री या फिर पुराने स्टाइल की खूबसूरत शॉल को आप गिफ्ट कर सकते हैं। इस साल अपनी मां के लिए लकड़ी का बना ज्वेलरी बॉक्स दें, जिसमें खूबसूरत नक्काशी किया गया हो। यकीनन, आपकी मां यह गिफ्ट देखकर खुश हो जाएगी और आपको गले लगा लेगी। लकड़ी के बॉक्स के अंदर आप एक प्यार भरा कार्ड डाल सकते हैं। इससे जब मां बॉक्स खोलेंगी तो उन्हें आपका प्यार भरा मैसेज मिल जाएगा और उन्हें अच्छा लगेगा।

फोटो कोलाज

तस्वीरों में ही यादें कैद होती है और मां के लिए सबसे यादगार गिफ्ट फोटो कोलाज हो सकता है। अपनी मां की पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर उसे अच्छे से डिजाइनर एल्बम में लगाकर उनकी यादों को ताजा कर सकते हैं और यह मां के लिए एक दिल छू लेने वाला गिफ्ट होगा। उनकी शादी से लेकर आपके बच्चपन तक सारी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

मसाजर

इस मदर्स डे अपनी मां को कंफर्टेबल और रिलैक्स महसूस कराने के लिए मसाजर गिफ्ट करें। यकीन मानिए ये गिफ्ट उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ले आएगा और उनकी थकान भी दूर हो जाएगी। ऐसा मसाजर गिफ्ट करें जो आपके मॉम के शोल्डर, बैक और फुट की मसाज करके उन्हें रिलैक्स महसूस करा सके।

डेकोरेटिव प्लान्ट

यह सच है कि पौधे हमें बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं और बेहतर भविष्य के लिए पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य है। मदर्स डे पर डेकोरेटिव प्लांटर्स का गिफ्ट देकर ताजा रसीले, हरे पौधों के साथ आपकी मां के जीवन में पॉजिटिविटी और खुशी भर देंगे।