लम्बे समय से अटका पड़ा हैं आपका उधार दिया हुआ पैसा, इन तरीकों से पाएं इसे वापस

अक्सर देखा जाता हैं कि जरूरत के समय व्यक्ति को पैसों की जरूरत पड़ती हैं और वह किसी से पैसे उधार लेता हैं। इसी तरह आपने भी कभी दोस्ती या रिश्तेदारी में उधार दिया होगा। हांलाकि जरूरत के समय मदद करना अच्छी बात हैं, लेकिन कभीकभार ऐसी नौबत आ जाती हैं कि उधार दिया गया पैसा वापस नहीं आ पाता हैं और बार-बार मांगने पर भी पैसा नहीं मिल पाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका रुका हुआ पैसा वापस आ जाता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है। बिना उनका नाम लिए या सीधा बदनाम किये, फेसबुक या ट्विटर पर उधार संबंधी बातें कीजिये। बातों ही बातों में कहिये कि कैसे आप अपने उधारियों का चेहरा सबके सामने लाने वाले हैं। समाज में बेइज़्ज़ती का डर उन्हें आपके पैसे वापस करने पर मजबूर कर देगा।

- थोड़ी बेशर्मी और अपनाईये, उनके ऑफिस या घर जाइए और उनकी कोई चीज़ उधार ले आईये। जैसे कि पेन ड्राइव या लैपटॉप या ऐसा कुछ जिसका मूल्य आपके उधार दिए पैसों के आस-पास हो। फिर देखिएगा, अपना सामान वापस लेने के लिए उधारिये सर पर चल के आपके पैसे देने आएँगे।

- अगर आपको पता हो कि उनके पास पैसे हैं और फिर भी वो आपका उधार नहीं चुका रहे तो अपने कुछ कॉमन दोस्तों को उनके पास भेजिए किसी मज़ेदार निवेश योजना के साथ। जैसे ही वो निवेश के लिए पैसे देने को राज़ी हों, धर पकड़िए।

- आपने उन्हें फ़ोन कर लिए, मैसेज छोड़ दिए, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा? कोई बात नहीं, अब एक नियम बना लीजिये कि दिन में एक बार उनके घर या ऑफिस जाना है। वहाँ जाके कुछ मत कहिये, बस चाय-कॉफ़ी पीजिये, यहाँ-वहाँ की हाँकिये और लौट आईये। लेकिन रोज़ ऐसा कीजिये। फिर देखिये।

- ज़्यादा सोचिये मत, उनके साथ लंच-डिनर पर जाइए और बिल चुकाने के वक़्त बहाना बना लीजिये कि आप अपना पर्स लाना भूल गए। हाँ लेकिन ध्यान रहे कि आप के पास कुछ पैसे ज़रूर हों वरना अगर उधारिया सच में ठन-ठन गोपाल हुआ तो आप फँस जाएँगे।

- किसी हट्टे-कट्टे व्यक्ति या शक्तिशाली दोस्त की मदद लीजिये। उनके साथ योजना बना कर अपने उधारिये से मिलिए और बातों-बातों में कह दीजिये कि आपने उस शक्तिशाली व्यक्ति का उधार चुकाना है। चूंकि आपके पास पैसे नहीं हैं तो उधारिया ही सीधे उस शक्तिशाली व्यक्ति के पैसे चुका दे। बस, झट से आपका उधार वसूल हो जाएगा।

- अब यह उधार लेने वाले तो बेशर्म हैं तो आपको भी थोड़ा बेशर्म होना पड़ेगा। मान लीजिये आपको उनसे 5000 रुपये लेने हैं और मालूम है कि वो नहीं देगा तो जब भी उनसे मिलना हो, 200-500 रूपए ले लीजिये किसी ना किसी बहाने से। धीरे-धीरे ही सही, आप अपना पैसा निकलवा ही लेंगे।

- हर इंसान अपने दोस्तों और परिवार के सामने अपनी बड़ी ही सुन्दर छवि रखना चाहता है। बस, उनके अपनों के आगे उधार की बातें कीजिये, उन्हें खूब शर्मिंदा कीजिये लेकिन बिना नाम लिए। अगर इस से भी काम ना बने तो नाम ले ही लीजिये। यह पक्का है कि अगर उनकी आँखों में ज़रा भी शर्म होगी तो आपके पैसे जल्द वापस आएँगे।