Friendship Day 2019: इन तोहफों की मदद से बयाँ करें अपनी दोस्ती के जज्बात, दिल तक पहुंचेगी बात

दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता हैं जिसमें आपको कहने की नहीं बल्कि एक-दूसरे को समझने और पहचानने की जरूरत होती हैं कि आपका सच्चा दोस्त कौन हैं। लेकिन 'फ्रेंडशिप डे' एक ऐसा दिन होता है जब आप अपने दिल की बात अपने दोस्त तक पहुँचा सकते हैं कि तुम ही हो मेरे सच्चे दोस्त। इसका सबसे अच्छा जरिया होता हैं तोहफा। जी हाँ, तोहफा देकर आप अपने फ्रेंड को उसके प्रति अपनी सच्ची दोस्ती के जज्बात बयाँ कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए तोहफों से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आएं हैं जो आपकी इस काम में मदद करेंगे कि किस तरह का तोहफा दिया जाए।

लड़के फीमेल फ्रेंड्स को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स
ये तो सभी को मालूम है कि लड़कियों को गुलाब का फूल बहुत पसंद होता है। ऐसे में लड़के अपनी फीमेल फ्रेंड को खुश करने के लिए उन्हें पीला गुलाब का फूल दे सकते हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन कोशिश करें कि लाल गुलाब की बजाए पीले गुलाब दें। इसके अलावा आप सॉफ्ट टॉयज या फिर चॉकलेट्स भी गिफ्ट के रुप में दे सकते हैं।

लड़के अपने कूल डूड को दे सकते हैं ये गिफ्ट्स
अगर आपके दोस्तो को किताबें पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें अच्छी मैग्जीन या फिर कोई किताब गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई गैजेट या उसके इंटरेस्ट वाली चीजें दे सकते हैं।

गर्ल्स दे सकती हैं फीमेल फ्रेंड्स को ये गिफ्ट्स
लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे के मौके पर फ्रेंडशिप बैंड्स, कार्ड्स, म्यूजिकल कार्ड्स, कोई सुंदर सी ड्रेस आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अगर मालूम है कि आपकी फ्रेंड को किसी चीज की नीड है तो वह चीज भी आप उसे गिफ्ट दे सकते हैं।

गर्ल्स मेल फ्रेंड्स को दे सकती हैं ये गिफ्ट्स
गर्ल्स अपने मेल फ्रेंड को खुश और इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट के रूप में ड्रेस, प्रिंटेड काफी कप, कार्ड्स, फोटो फ्रेम, ब्रेसलेट्स आदि दे सकतीं हैं।