Eid 2019: इस तरह करें ईद मुबारक, दिल को छू जाएगी आपकी बात

आज पूरे देश-दुनिया में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। रमजान के महीने के बाद आने वाली इस ईद का इन्तजार सभी को होता हैं। इसे मीठी ईद के तौर पर भी जाना जाता हैं। ईद के त्यौहार की रौनक सभी तरफ देखी जा सकती हैं और घरों में आज के दिन कई तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं। इस दिन सभी अपने रिश्तेदारों से गले मिलकर ईद मुबारक करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ईद मुबारक की कुछ शायरी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपकी बात दूसरों के दिल को छू जाएगी।

* ज़न्नत से नज़राना भेजा हैं
खुशियों का ख़जाना भेजा हैं
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं
ईद मुबारक का फ़रमान भेजा हैं

* तारो से आसमा में खिली रहे बहार
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार
होता रहे युहीं अपनों से दीदार
मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार

* मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल
गमो की बेला जाये तुमको भूल
ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद

* अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फ़रमाय ये शायरी का नज़राना
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना

* बचपन में मिलते थे पूरे रमज़ान
अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरुवात
धूम धड़ाका होता था दोस्तों के साथ
आज भी हैं याद ईद की हर एक रात