जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को बहुत पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का कभी शिकार न हो। आप इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता अवश्य कायम कर सकते हैं।
# कपल में कैमेस्ट्री होना एक बहुत अच्छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को उतना एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्ता बनाएं तो भावनात्मक तौर पर जुड़े क्योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से हमारा मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्तें से बहुत बोरियत महसूस करने लगते हैं।
# यदि आपका स्वभाव बहुत ज्यादा फ्रैंडली और कैरिंग है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्योंकि एक रिश्ते की बुनियाद दोस्ती के बिना कभी बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्वास कायम करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है।
# एक रिलेशनशिप में विश्वास बहुत बड़ी चीज़ होती है अगर आप अपने पार्टनर पर शक करेंगे तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता इसलिए अगर आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।
# यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही बनाने चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता बहुत ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ शारीरिक संबंध ही पहल हों तो ऐसा रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल सकता क्योकि एक दिन ऐसा आएगा जब आप एक दुसरे से बोर हो जाहेंगे ऐसी परिस्थिति में उस रिश्तें को आगें चलाना आपके लिए मुस्किल हो जाहेगा।
# क्या आप अपने पार्टनर से पूरी परफेक्शन की उम्मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे पूरी तरह स्वीकार किया है।