इन 7 तरीकों की मदद से करें अनजान लड़के या लड़की से बातचीत की शुरुआत

पहली नजर में प्यार होने के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या सच में ऐसा होता हैं। पहली नजर में देखकर आकर्षित होना एक स्वाभाविक बात हैं। लेकिन प्यार तभी हो पाता हैं जब आप उन्हें जान पाए। ऐसे में एक-दूसरे को जानने के लिए सबसे जरूरी हैं बातचीत होना और उसके लिए जरूरी हैं एक अच्छी पहल ताकि आपके बीच बातचीत शुरू हो। जब भी कभी किसी अनजान लड़के या लड़की को देखते हैं तो उनसे बातचीत शुरू करने के लिए कोई कारण होना तो जरूरी हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अनजान लड़के या लड़की को इंप्रेस करते हुए उनसे बातचीत की शुरुआत की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

काम के बहाने बात करें


अगर आप किसी अनजान लड़का या लड़की से बात शुरू कर रहे हैं तो आप किसी काम के सिलसिले में अपनी बातों की शुरुआत कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि वह ऑफिस में आपके साथ काम करता या करती है तो आप उससे अपने काम की बात कर सकते हैं। इससे ना केवल वो आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे बल्कि खुद भी आपसे बात करने के लिए प्रेरित होंगे।

सवाल पूछने के बहाने जाएं

अगर आप किसी अनजान से दोस्ती करने जा रहे हैं तो आप सवाल पूछने के बहाने से जा सकते हैं। लेकिन वो सवाल सही होना चाहिए और उस व्यक्ति के क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए। इससे ना केवल वो आपके सवालों पर अपना रिएक्शन देगा बल्कि आप भी उनसे की गई बात को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपकी बातों पर इंट्रेस्ट भी दिखाएंगे।

कॉमन फ्रेंड के जरिए


अगर किसी लड़की से बात शुरू करनी है और उस लड़की व आपका कोई म्यूच्यूअल फ्रेंड है, तो उससे बात करना और आसान हो जाता है। अपने उस दोस्त को बोलें कि आपको उस लड़की से बात करनी है। दोस्त को अपनी सारी स्थिति खुलकर बता दें। इससे दोस्त उस लड़की से आपका परिचय करा देंगे और धीरे-धीरे बातें करते हुए आप उन्हें अपना सोशल मीडिया फ्रेंड भी बना सकते हैं। यही नहीं, कॉमन फ्रेंड के साथ मिलकर बाहर घूमने जाने का प्लान भी किया जा सकता है।

तारीफ करें

अगर आप किसी अनजान से बातचीत शुरू करने जा रहे हैं या किसी को अपनी आकर्षित करना है तो सबसे अच्छा तरीका है उसकी तारीफ करना। इससे वह व्यक्ति आपकी बातों को महत्व देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई अपनी तारीफ सुनकर खुश हो जाता है। ऐसे में अगर बातों की शुरुआत तारीफ से की जाए तो वो आपकी बातों पर ध्यान देगा। बता दें कि तारीफ करने से लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं।

एक जैसा इंट्रेस्ट सर्च करें


अगर आपको कोई पसंद है और आप उससे पहली बार बात करने जा रहे हैं तो अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से भी बात कर सकते हैं। आप एक ऐसा इंट्रेस्ट ढूढें, जो आप दोनों में कॉमन हो। ऐसे में जब आप उससे बात करने जाएंगे तो आपके पास बाते करने के लिए ना केवल एक अच्छा टॉपिक होगा बल्कि आप उन्हें अपनी तरफ आकर्षित भी कर पाएंगे।

मदद का हाथ बढ़ाकर

अजनबी लड़की से बात करने के लिए मदद का हाथ भी बढ़ा सकते हैं। अगर लड़की के हाथ में खूब सारा सामान है, तो उसके कुछ सामान को उठा सकते हैं। कभी लड़की स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करे और उसका सेल्फ काम नहीं कर रहा है, तो गाड़ी में किक मारकर उसे स्टार्ट कर सकते हैं। साथ ही अगर लड़की काफी परेशान दिख रही है, तो उसकी परेशानी की वजह पूछकर उसकी सहायता कर सकते हैं। इससे दोनों के बीच में दोस्ती हो सकती है और अच्छे से बातें होने लगेंगी।

पोस्ट करें शेयर


अगर आप किसी अनजान से दोस्ती करने जा रहे हैं या आपके पास उनका नंबर है तो आप उन्हें अपनी याद दिलाने के लिए इंट्र्स्टिंग और फनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इससे ना केवल उन्हें आप याद रहेंगे बल्कि जिस दिन आपका पोस्ट उनके पास नहीं पहुंचेगा तो उस दिन वे खुद आपका हाल-चाल लेने के लिए आपको कॉल या मैसेज कर सकते हैं।