बिन कहे इन तरीकों से जताएं अपने पार्टनर से प्यार, रिश्ते में आएगी मजबूती

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उस रिश्ते को समय देने के साथ ही अपना समर्पण भी दिखाना होता हैं। कई बार जब रिश्ते में काफी समय बीत जाता हैं, तो एक प्रकार की उदासीनता दिखने लगती हैं। ऐसे में रिश्ते का नवीनीकरण करना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए आपको अपने पार्टनर को यह अहसास कराना होता हैं कि आप उनसे अभी भी बहुत प्यार करते हैं। अगर किसी से प्यार करने के बाद उस प्यार को हमेशा यूं ही जवां बनाए रखना है तो आपको उस प्यार को जताने की कला भी आनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिन कहे अपने पार्टनर से प्यार जतां सकेंगे। आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...


सरप्राइज देकर जताएं प्यार

यूं तो प्यार में पैसा या उपहार कोई मायने नहीं रखते, लेकिन ये बात भी सच है खोए हुए प्यार को वापस पाने में उपहारों का बहुत बड़ा हाथ होता है। जिस तरह पार्टनर का 'स्पर्श' आपके प्यार को साइलेंट लैंग्वेज में बयां करता है, उसी तरह सरप्राइज गिफ्ट्स भी जाने-अनजाने पार्टनर के सामने आपके प्यार का इजहार करने में आपकी मदद करते हैं। अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का कोई गिफ्ट खरीदकर उन्हें सरप्राइज दें।

शॉप‍िंग के ल‍िए निकालें समय


जरूरी नहीं है क‍ि पत‍ि-पत्नी घर का राशन लाने ही साथ जाएं। दोनों एक-दूसरे को शॉप‍िंग पर ले जा सकते हैं। एक-दूसरे के ल‍िए शॉप‍िंग करना, प्यार जताने का अच्छा तरीका है। पार्टनर के साथ घूमकर आपका मूड अच्छा हो जाएगा। एक-दूसरे के ल‍िए कुछ खरीदने से पार्टनर को उसके प्रत‍ि आपके प्यार का एहसास जरूर होगा।

कुकिंग करें

पार्टनर साथ म‍िलकर कुकिंग कर सकते हैं। पार्टनर की पसंदीदा ड‍िश कुक करना भी अच्छा व‍िकल्प है। क‍िचन में अपने पार्टनर की मदद करके भी उसके साथ समय ब‍िता सकते हैं। कुकिंग के बाद साथ खाने का मजा ही कुछ और है। अक्सर समय की कमी के कारण एक-दूसरे के साथ क्वॉल‍िटी टाइम ब‍िताने का समय नहीं म‍िल पाता। लेक‍िन द‍िनभर में एक मील साथ में जरूर खाएं।

शादी का एल्बम देखें


पार्टनर के साथ समय ब‍िताना चाहते हैं, तो शादी की यादों को दोहराने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। अपने पार्टनर के साथ शादी की एल्बम या वीड‍ियोज देख सकते हैं। र‍िश्ते को मजबूत बनाने के ल‍िए यादों का प‍िटारा तैयार रखें। पार्टनर के साथ उन अच्छी यादों के बारे में बात करें, जो आपके मुताब‍िक खास रही हैं।

उनके काम में जरूर मदद करें

समय-समय पर घर के कामों में मदद करना भी अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का ही एक तरीका है। जब भी आप अपने पार्टनर की हेल्प करते हैं या फिर उनको जब भी आपकी जरूरत होती है और आप उनके लिए मौजूद रहते हैं तो इसका मतलब भी प्यार जताना ही होता है। फिर चाहे कोई खरीदारी करनी हो या फिर घर की सफाई। एक-दूसरे की हेल्प करना, प्यार और केयर दिखाने का अच्छा तरीका है।

घूमने जाएं


पार्टनर के साथ समय ब‍िताने के ल‍िए पूरी वेकेशन प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो च‍िंता न करें। शहर के बाहर कई र‍िजोर्ट और गेटवे स्पॉट्स होते हैं। इन जगहों पर वीकेंड पर जा सकते हैं। बजट कम है और समय भी बचाना है, तो पार्टनर को खुश करने के ल‍िए वीकेंड ही काफी है

स्पर्श से जगाएं खोया प्यार


कई बार ऑफिस और घर के बिजी शेड्यूल के चलते लोग अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम नहीं बिता पाते, जिसकी वजह से एक समय के बाद उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और जीवन नीरस बन जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो अपने रूटीन में थोड़ा बदलाव करके साथी के साथ थोड़ा क्वॉलिटी टाइम बिताएं। अपने स्पर्श के जादू से उन्हें अपने प्यार का एहसास करवाएं।

डेट पर जाना करें प्लान


ज्यादातर फीमेल को सरप्राइज बहुत पसंद आते हैं और ये सरप्राइज प्लान करना ही प्यार को बिना कुछ बोले जताने का शानदार तरीका है। इसलिए कभी-कभी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना प्लान कर सकते हैं। नाइट में लॉन्ग ड्राइव जाना, उनको स्पेशल फील करवा सकता है। जब भी आप ऐसे साथ में वक्त बिताते हैं तो ऐसे में आप अपनी सारी टेंशन को भूल जाते हैं।