आज का युवा खुली विचारधारा वाला हैं। जहां पहले के समय शादी होने से पहले लड़का-लड़की मिलते तक नहीं थे। वहीँ आजकल बिना एक-दूसरे से मिले तो आगे कोई बात आगे नहीं बढती हैं। मुलाकात के लिए लड़का-लड़की डेट पर जाते हैं और लड़के-लड़की की पूरी कोशिश होती है कि वह लड़की को इम्प्रेस कर सकें। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि इस फर्स्ट डेट पर उनसे कुछ गलतियां हो जाती हैं जिसके चलते उनकी बात नहीं बन पाती। इसलिए फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो पहले हमारे द्वारा बताये गए इन टिप्स को जरूर पढ़े ताकि आपकी ये डेट सफल हो। तो आइये जानते हैं फर्स्ट डेट से जुड़े टिप्स।
* अच्छा ड्रेसअप करें : आप जिस ड्रेस में सबसे अच्छे लगते हैं वही ड्रेस पहने, मगर वह साफ-सुथरी होनी चाहिये। आपकी डेट को लगना चाहिये कि आप अच्छी तरह तैयार हो कर आए हैं। कोई अच्छा सा परफ्यूम लगाएं, ताकि आपके बदन से आ रही खुशबू सामने वाले को अच्छी लगे।
* समय का ध्यान रखें : बहरहाल तो आपको हमेशा टाइम पर पहुंचना चाहिये लेकिन खासतौर पर डेट पर तय समय पर पहुंच जाएं, और अपनी डेट को बिल्कुल भी इंतजार ना करवाएं। क्यों कि समय से पहुंचने पर फर्स्ट डेट पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा, हालांकि यह बात दोनों तरफ ही लागू होती है।
* अपनी आवाज में कोमलता लाएं : कड़क आवाज में बातें करना सही नहीं , अपनी बोली से सोम्यता लाएं , इतनी धीमी आवाज में न कहें की आपका साथी सुन न सके और इतना जोर भी न बोले कि बगल के लोग आपकी आवाज सुन लें । इस दौरान आप उनकी ऑउटफिट की भी तारीफ कर सकतें हैं , उनकी ड्रेस चॉइस की सराहना करें।
* उसकी भी बात सुनें : पहली डेट के समय अपने पार्टनर को अपनी बात कहने का मौका दें और उसका जवाब भी उसी सहजता से दें। कभी भी उसकी किसी कही बात को बीच में न काटें। बातचीत के दौरान ध्यान रखें कि यदि आप अपने पार्टनर से ऐसे बात करें कि किसी तीसरे को कुछ सुनाई न दें।
* ज्यादा न खाएं : पहली ही डेट पर एकदम से पेट भर खाने की जरूरत नहीं है। वह आपको बहुत फोर्स करेगें लेकिन बेहतर होगा कि आप सीमित और लाइट चीजें ही खाएं। इससे आप हंसी का पात्र नहीं बनेगी और आपका क्लास भी मेंटेन रहेगा।
* पहली डेटिंग पब्लिक प्लेस पर : पहली डेटिंग पब्लिक प्लेस पर ही की जानी चाहिए। जहां पर आप दोनों ही सहज तरह से बातचीत करने में सक्षम हों। अपने मन में किसी तरह की कोई शंका या मिथ न पालें लेकिन सतर्क अवश्य रहें। कोई ऐसी जगह चुनें जो आप दोनो को ही पसंद हो।
* आत्मविश्वास रखें : डेटिंग शुरू करने पर ठुकरा दिए जाने की चिंता न करें। इसे सकारात्मक रूप में लें, और जीवन में आगे बढ़ते रहें। वहीं डेटिंग के दिनों में आत्मविश्वास बनाए रखें। खुद से प्यार करें, और सदा अच्छा महसूस करें, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।