इस वैलेंटाइन पर लड़की को प्रपोज करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ

वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हर लड़के की चाहत होती है कि वो जिस लड़की को प्यार करता है उसको अपने प्यार का इजहार कर सकें। और तमन्ना होती है कि उस इजहार का रिप्लाई हाँ ही आये। लेकिन प्रपोज करते समय लड़के कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके चलते उन्हें इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको ध्यान में रखकर अगर आप वैलेंटाइन पर प्रपोज करते हैं तो उनके अच्छे परिणाम मिलेंगे। तो आइये जानते हैं वेलेन्टाइन पर लड़की को प्रपोज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

* जानकारी ले : सबसे पहले तो आपको ये पता होना जरूरी है कि जिसे आप प्रपोज करने जा रहे हैं क्या उसकी भी आप में रुचि है? कहीं ऐसा ना हो कि आप उसे प्रपोज करें और वह नाराज हो जाए।

* अच्छा परफ्यूम : लड़कियों को परफ्यूम की खुशबू अच्छी लगती है। इसलिए जब भी आप किसी भी लड़को प्रपोज करने जाए तो अच्छा परफ्यूम लगाकार ही जाए।

* स्पेशल प्लान बनाएं : अगर किसी लड़की से काफी दिनों से बात कर रहे हैं और उस प्रपोज करना चाहते हैं तो उन्हें एक डिनर पर ले जाएं और वहां उसके मनपंसद डिश ऑर्डर करें और म्यूजिक के साथ अपनी दिल की बात का इजहार करें। ऐसा करने से लड़की भी आपकी बात को टाल नहीं पाएगी।

* कहां प्रपोज करें : प्रपोज किए जाने की जगह और माहौल हमेशा याद रखी जाएंगी। खास बात ये कि उन्हें क्रिएट करने में आपका सबसे बड़ा हाथ होगा। इसलिए प्रपोजल की जगह भी खास होनी चाहिए। इसके लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव करें जो आप दोनों के लिए खास हो या फिर वो जगह जहां जाना आपकी गर्लफ्रेंड की ख्वाहिश है।




* दाढ़ी-मूछों को रखे मैंटेन : जब भी आप किसी लड़की को प्रपोज करने के लिए जा रहे हो तो अपने चेहरे पर भालू की तरह बाल लेकर नहीं जाएं। आप अपनी दाढी को ट्रीम करवा कर ही उनके सामने जाए।

* रोमांटिक माहौल तैयार करें : लड़की को किसी बीच पर ले जाएं और जिस वक्त सूरज अस्त होने वाला हो उस वक्त आप उसे प्रपोज करें। इस दौरान पर उन्हें कोई यूनिक तोहफा देते हुए अपने दिल की बात रखें, लड़की खुश होकर आपको हां बोल देगी।

* कैसे प्रपोज करें : घुटनों पर बैठकर प्रपोज करें, या ड्रिंक में अंगूठी रखकर या फिर स्काईराइटिंग के जरिए? तरीका भी ग्रैंड और मेमोरेबल होना चाहिए। बस इस बात का ख्याल रखें कि वो ऐसे पल में किस जगह सहज महसूस करेंगी।हो सकता है कि आपका सरेआम उन्हें प्रपोज करना अच्छा ना लगे।

* प्रैक्टिस करें : हो सकता है कि आप अपने दिल की बात जुबां पर नहीं ला पाते। ये भी हो सकता है कि आत्मविश्वासी होने के बावजूद, उस वक्त कुछ बोल ही ना पाएं। इसलिए बेहतर होगा कि प्रपोजल से पहले आप अपनी एक छोटी सी रोमांटिक स्पीच तैयार करें और उसे आइने के सामने रिहर्स करें