शादी के बाद लड़की अपने घर को छोड़कर नए परिवार में प्रवेश करती हैं और उसपर नई जिम्मेदारियां आती हैं जहां सभी के सुख-दुख का नई दुल्हन को ख्याल रखना होता हैं। लेकिन इसी के साथ ही वे खुद को भावनाओं के बीच दबा हुआ महसूस करती हैं जिस कारण से वे कंम्फर्टेबल फील नहीं कर पाती हैं और इसका असर उनके स्वाभाव पर भी पड़ता हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं कि घर आई नई दुल्हन को सहज महसूस कराया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से घर आई नई दुल्हन को कंम्फर्टेबल हो और वे बिना किसी परेशानी के परिवार में घुलमिल सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...
प्राइवेसी का रखें ख्याल
अगर आप यह नहीं चाहते कि आपकी पत्नी की कोई गलती पर आपके परिवारवाले नाराज हों, तो आपको उनकी प्राइवेसी की हिफाजत करनी चाहिए। उन्हें थोड़ा स्पेस देना चाहिए। हो सकता है कि आपकी पत्नी जॉइंट फैमिली से ना हो। शायद उन्हें बहुत सारे लोगों के साथ घुल मिलकर रहने की आदत उनमें ना हो। ऐसे में अगर वह चाहती हैं कि वह आपके साथ अलग रहें, तो आपको उनकी इस बात का ध्यान रखना चाहिए। घर में भी एक साथ रहते हुए आपको उनकी प्राइवेसी और उनके कंफर्ट का ख्याल रखना चाहिए। जब वह आपसे और आपके परिवार से अपनापन महसूस करेंगी, तो वह धीरे-धीरे घुलने-मिलने लगेंगी।
करियर की स्वतंत्रता
अगर आपको लगता है कि शादी के बाद आपकी पत्नी को काम करने की जरूरत नहीं है, तो आप गलत हैं। ऐसे में न केवल आप उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं बल्कि आप उनके करियर पर ब्रेक भी लगा रहे हैं। अगर आप उनके करियर को लेकर जरूरत से ज्यादा जजमेंटल हो रहे हैं, तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा। ऐसे में सबसे पहले अपनी पत्नी से पूछें कि क्या वह वाकई शादी के बाद भी काम करना चाहती हैं। अगर उनका जवाब हां में है, तो उन्हें अपना पूरा सपोर्ट दें।
खाने-पीने का रखें ख्याल
ससुराल वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक लड़की ने आपके बेटे और आपके पूरे परिवार के लिए अपना घर छोड़ दिया है। ऐसे में उनके खाने-पीने से लेकर उनकी छोटी-छोटी आदतों का ख्याल रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। उनसे खुलकर पूछें कि उन्हें खाने में क्या पसंद है? उनकी पसंद का खाना बनवाएं, ताकि उन्हें अपना नया घर अपने घर जैसा ही लगे और जहां वह खुलकर रह सके। यही नहीं, आपकी पत्नी को अपने पसंद के कपड़े पहनने की स्वतंत्रता भी होनी चाहिए। उनकी पसंद ही उनके खुश रहने का जरिया बन सकता है। अगर आप उनकी पसंद ना पसंद का ख्याल नहीं रखेंगे, तो हो सकता है कि आपके घर में खुशहाली का माहौल नहीं रहेगा।
परिवार से बात करने दें
कई घरों में ससुराल वालों को यह बहुत बुरा लगता है, जब देखो उनकी बहू मायके जाना चाहती है या फिर वह सिर्फ फोन लगाकर अपने मायके वालों से बात करती रहती हैं। ऐसा सोचना गलत हो सकता है, हो सकता है कि आपका इस तरह से सोचना या अपने पत्नी को उनके मायके वालों से बात करने से रोकना घर की दुल्हन की खुशी को कम कर रहा हो। आपको यह ध्यान रखना होगा कि वह अपने परिवार को छोड़कर आई हैं। उनके लिए [पूरी तरह यह नया अनुभव है। आप चाहें तो उन्हें खुद अपने घर फोन करके बात करने के लिए कह सकते हैं। उनके परिवार, उनके दोस्तों से मिलवाने भी लेकर जा सकते हैं।