ऑफिस में सहकर्मियों के साथ बनाना चाहते हैं अच्छे संबंध, दें इन बातों पर ध्यान

कोरोनाकाल के बाद के बार फॉर ऑफिस कल्चर ने राह पकड़ ली हैं और एक बार फिर लोग अपने घर से निकलकर घंटों ऑफिस में बिताने लगे हैं। आप अपने पूरे दिन का सबसे ज्यादा एक्टिव समय ऑफिस में ही बिताते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ऑफिस का वातावरण अच्छा बना रहे और सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे हो जिससे काम करने में मजा आए। हांलाकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत और समझदारी दिखानी होगी ताकि सहकर्मियों पर अच्छा इम्प्रेशन जमाते हुए उनके साथ अच्छे रिलेशन बनाए जा सके। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे है कि ऑफिस के दौरान आपको कलीग्स के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के लिए क्या करना चाहिए।

संवाद करें

किसी भी रिश्ते की शुरूआत बातचीत से होती है। अगर आप अपने ऑफिस के कलीग्स के साथ रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो खुद पहल करते हुए बातचीत की शुरू करें और उनसे रोजाना ऑफिस के काम के अलावा भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश करें। कभी-कभी आपके सहकर्मी के साथ संबंध बनाने के बारे में खुले और ईमानदार होने से आपको वह प्रतिक्रिया नहीं मिलती है जिसे आप उससे चाह रहे होते हैं। अगर कोई ऑफिस में आपसे रिश्ता नहीं बनाना चाहता है, तो उसके बारे में कोई नकारात्मक राय बिना ही केवल ऑफिस संबंधी कामों में ही मदद करें।

टीमवर्क का रखें ध्यान

आप ऑफिस में काम के दौरान टीमवर्क का ध्यान रखें। एक दूसरे की मदद करें। अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। साथ ही सहकर्मियों के साथ संपर्क बनाएं रखें। इससे काम भी बेहतर होगा। आपके साथ ही पूरी टीम की परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी। आप अपने स्वभाव को ऐसा बनाएं जिससे आपकी ऑफिस में इमेज अच्छी बनी रहें और आप ध्यान रखें कि आप अपने ऑफिस में अपने सहकर्मियों की मदद करती रहें। आपको बता दें कि ऑफिस या किसी कार्यस्थल में आपसी सहयोग के साथ काम अच्छा होता है। यदि आप किसी की मदद करेंगी तो आपकी मुसीबतों में भी वो सभी लोग आपके काम आएंगे।

मतभेद को करें अवॉयड


आपको बता दें कि ऑफिस हो या फिर कोई और जगह, अक्सर किसी काम में दिक्कतें आना आम बात है। ऑफिस में अलग अलग विचारधारा के लोग होते हैं। सबकी अपनी पसंद या सोचने समझने का तरीका होता है। हो सकता है कि आपका उनसे वैचारिक मतभेद हो जाए। इसलिए आपको अपने ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ ग्रुप में रहना चाहिए। उनके विचारों को भी इज्जत दें, न कि मजाक बनाएं। किसी भी तरह के मतभेद को अवॉयड करें। मतभेद की स्थिति में भी संयम बनाए रखें।

ना बुराई करें और ना ही सुने

अगर आप चाहते हैं कि ऑफिस में सहकर्मी आपको सम्मान दें और काम का माहौल भी सकारात्मक बना रहे तो ऑफिस के गाॅसिप से बचें। दफ्तर में लोगों के पीठ पीछे उनकी बुराई न करें। ऐसा करने से आपकी निगेटिव छवि बनती है। साथ ही आपके बारे में भी लोग गाॅसिप और बुराई करते हैं। इसलिए खुद का नेचर ऐसा बनाएं कि सब आपसे मन की बात शेयर करें। ना कि सब आपसे कटे-कटे रहें।

दूसरों की तारीफ करें


सभी यही अपेक्षा रखते हैं कि उनके अच्छे काम की कोई तारीफ करें। यदि आप किसी के काम की तारीफ करती हैं तो आपको भी किसी ना किसी दिन तारीफ सुनने को जरूर मिलेगी। जिससे आपको अच्छा लगेगा और आपका मनोबल भी बढ़ेगा।

सहकर्मियों में कॉमन इंटरस्ट तलाशें

हॉबीज़ हमारी पर्सनेलिटी का वो हिस्सा होती है जिससे हम अपने आपको तो खुश रखते ही हैं , लेकिन इनके कॉमन होने पर किसी से भी दोस्ती करने में बेहद ही आसानी होती है। इसलिए अगर आप भी ऑफिस के कलीग्स के साथ अपने रिश्ते को मजबूती देना चाहते है,तो कॉमन इंटरस्ट वाले कलीग्स को तलाशें।

क्वालिटी वर्क
अगर आप डेडलाइन के अंदर अपना काम पूरा करते हैं और वो भी क्वालिटी वर्क करते हैं तो इससे आपका इमेज सीनियर के सामने हमेशा बना रहेगा। ऐसा करने से आपको प्रमोशन देते समय किसी तरह की दो राय नहीं बनेगी।