इन बातों को ध्यान रख भाई-बहन बनाए अपने रिश्ते को मजबूत, कभी नहीं आएगी दूरियां

वर्तमान समय में कोई भी रिश्ता हो उसमें खटास आने में देर नहीं लगती हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं भाई-बहन के रिश्ते की जिसका त्यौहार रक्षाबंधन आने वाली 11 अगस्त को मनाया जाना हैं। रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता हैं। लेकिन आज के समय में आपको कई ऐसे भाई-बहन देखने को मिल जाएंगे जो सिर्फ नाम से जुड़े हुए हैं लेकिन दिल से नहीं। इसका कारण बनता हैं शुरुआत से ही आपकी कुछ गलतियां। कई बार जाने- अनजाने में की गई गलतियों से भाई-बहन के रिश्तें में दूरियां आनें लगती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

रिश्ते में हो सम्मान

किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना जरूरी है। भाई बहन को भी एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। बहन की जिम्मेदारी है कि वह भाई का सम्मान करें तो भाई की इच्छाओं और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम करना चाहिए। दोनों को एक दूसरे की बातों पर अमल करना चाहिए।

प्यार को जताते रहें

भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता हैं। अक्सर दोनों में लड़ाई-झगड़ा होने के गहरा प्यार भी दिखाई देता है। मगर इस रिश्ते में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना प्यार ठीक से नहीं जता पाते है। मगर ऐसा न कर हमेशा एक-दूसरे के साथ दोस्ती भरा रिश्ता बनाना चाहिए। समय-समय पर बहनों को भाइयों के लिए उनकी फेवरेट डिश बनाकर खिलानी चाहिए। इसके साथ ही भाइयों को भी उन्हें कोई उपहार देकर अपना प्यार जताना चाहिए।

रोक टोक न करें

अक्सर देखा जाता है कि बहन छोटी हो या बड़ी, भाई हमेशा ही उनपर रोक टोक करते हैं। भले ही भाई को अपनी बहन की चिंता होती है, इस कारण वह बहन की अधिक केयर करने के लिए उन पर बंदिशे लगाने लगते हैं। लेकिन अधिक रोक टोक आपके रिश्ते के बीच दीवार बन सकती है। ऐसा ही बहनों को भी भाइयों के साथ करना चाहिए। भाई की निगरानी करना, उसे रोकना टोकना या उसकी आजादी में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप करना गलत है।

सबके सामने न डांटे

कई बार भाई या बहन एक दूसरे पर किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और सबके सामने उन्हें डांट देते हैं। इससे आपके भाई या बहन को बुरा लग सकता है। कितना भी गुस्सा क्यों न हों, सबसे के सामने भाई या बहन पर गुस्सा निकालने से बेहतर है कि अकेले में उनसे बात करें और समझाएं।

न करें सोशल मीडिया में पीछा

आज के समय में हर भाई-बहन की लड़ाई का मुख्य कारण सोशल मीडिया हैं। असल में बहुत से लोगों को अपने छोटे भाई व बहन का सोशल अकाउंड पर निगरानी रखने की आदत होती है। खासतौर पर भाई अपनी बहनों के सभी पोस्ट और फ्रेंड्स लिस्ट को चैक कर उससे जुड़े सवाल बहनों से पूछते हैं। मगर ऐसा करना गलत होता है। हमेशा याद रखें कि यह उनकी जिंदगी है। इसलिए उन्हें उनके हिसाब से बीताते की पूरी आजादी होनी चाहिए। हां, आप उन्हें सोेशल मीडिया के बारे में सही-गलत की पहचान जरूर करवा सकते हैं।

परेशानियों को साझा करें

कई बार ऐसा होता है कि छोटे भाई और बहन अपने बड़े भाई से बातें शेयर करने से डरते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कोई भी समस्या आए, तो उसे शेयर करना चाहिए। आप अपनी बात शेयर करेंगे तो वे जरुर आपकी समस्या का कोई न कोई हल निकालने का प्रयास वह करेंगे।

पसंद नापसंद का रखें ख्याल

भाई बहन को एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में बता होना चाहिए। कई बार एक दूसरे की पसंद का ध्यान न रखने और उनकी पसंद के खिलाफ कुछ काम करने से मनमुटाव हो सकता है। बहन या भाई की खुशी का ख्याल रखें।

नियमित बातचीत

नियमित रूप से बातचीत किसी भी रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है। दूर रहते हैं तो खाली समय मिलने पर फोन से अपने भाई और बहन से बातचीत कर आप पुरानी बातें और समय के अलावा मस्ती-मजाक के बारे में बात कर सकते हैं। सप्ताह में एक या दो बार बात करने की योजना आप बना सकते हैं। वीडियो कॉलिंग एप की मदद से भी आप बातचीत करते हुए उनसे जुड़े रह सकते हैं। इससे आपके रिश्ते हमेशा बने रहेंगे।