मिनटों में दूर करें पत्नी की नाराजगी, आजमाए ये 5 तरीके

वैसे तो पति-पत्नी के बीच बहुत गहरा प्यार होता है लेकिन लड़ाई भी अक्सर होती रहती है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि रिश्तों के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक से प्यार और बढ़ता है। लेकिन कई बार पति की कोई बात पत्नी को इतनी बुरी लग जाती है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि ये आम नोंकझोंक दोनों के रिश्ते में दरार ला देती हैं। इसलिए जरूरी है कि दोनों आपसी सामजस्य बनाकर रखें। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिससे अपनाकर आप अपनी पति की नाराजगी को दूर कर सकती हैं।

प्यार से समझाएं

अक्सर देखा जाता है कि सास-बहु की आपस में नहीं पटती। जिस वजह से उनका सारा गुस्सा आप पर निकलता है। उस समय उन पर गुस्सा करने के बजाय उनकी बात शांति से सुनें और जब वह शांत हो जाए तो उसे प्यार से समझाएं। अगर उसकी गलती है तो भी उसे बताएं कि वह कहां गलत हैं, लेकिन इस दौरान उसे बिलकुल भी डांटे नहीं।

नाराजगी की वजह जरूर पूछें

अगर आपकी पत्नी नाराज हुई है तो जरूर इसकी कोई बड़ी वजह होगी। ऐसी स्थिति में आपको उनसे बात करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। लेकिन इतना समझ लें आपकी पत्नी आपको आसानी से नाराज होने की वजह नहीं बता देगी। आपको सच जानने के लिए बहुत ही प्रयास करना पड़ेगा।

बहस न करें

आप दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है तो झगड़े के कारण को दिनभर अपने पार्टनर के सामने न लेकर आएं। ऐसे में ये पैच अप होने का माहौल भी खराब हो सकता है। एक बार झगड़ा खत्म हो जाने के बाद दुबारा इसके कारण को लेकर कोई बहस न करें।

पीछा करते रहें

पत्नी के नाराज होने के बाद अक्सर पति भी बात करना बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत गलत होता है। अगर आप अपनी पत्नी को ज्यादा अटेंशन देंगे तो उन्हें आप पर यूं ही प्यार आ जाएगा। आपका उनपर विशेष ध्यान सारी नाराजगी भूला देगा।

ओवर रिएक्ट ना करें

पत्नी को गुस्सा तब सबसे ज्यादा आता है जब उसकी बातों को आप ड्रामा बता देते हैं। इसलिए उसकी बातों पर ओवर रिएक्ट ना करें। अगर आपको लगता भी है कि पत्नी ड्रामा कर रही है तो उसे समझने की कोशिश करें ना कि उस पर उल्टा चिल्लाने लगें।