डेटिंग पर जा रहे हैं तो रखें इन चीजों का ध्यान, जमेगा इम्प्रेशन बनेगी बात


वर्तमान समय की जीवनशैली में डेटिंग करना एक आम बात हो चुकी हैं जिसमें दो लोग मिलते हैं और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं फिर रिलेशनशिप की शुरुआत होती हैं। लेकिन यह तभी मुमकिन हैं जब डेटिंग के दौरान आपका इम्प्रेशन जमे। ऐसे में डेटिंग पर जाने के दौरान आपको कई चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं ताकि आपका डेटिंग पार्टनर बुरा ना मान जाए। आज इस कड़ी में हम आपको डेटिंग से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आपना इम्प्रेशन जमा पाएंगे और आपकी बात बन जाएगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

ज्यादा न बोलें
यदि आप डेटिंग पर पहली बार जा रहा है तो ऐसे मौके पर कोई ऐसी बात न करें जो कि सामने वाले को अच्छी न लगे। डेटिंग पर पहली मुलाकात में ही अपने बारे में सबकुछ नहीं बताना चाहिए। न ही जरूरत से ज्यादा बोलना चाहिए।

सही बॉडी लैंग्वेज

कई बार आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपकी मन की बातों को बयान कर देती है। ऐसे में आपको सहज रहना बहुत जरूरी है। न तो बहुत उत्साहित हो और न ही बहुत ज्यादा नर्वस।

उपहार लेकर जाएं

यदि एक दूसरे को समझना चाहते हैं तो पहले एक दूसरे को बोलने का अवसर दें और जो वह नहीं बोल रहे या किन्हीं कारणों से छुपा रहे हैैं उसे भी जानने की कोशिश करें।एक-दूसरे के लिए दोनों ही कोई लुभावना उपहार लेकर जाएं।

पटायें नहीं

यदि अपने दोस्तों या सहेली की मदद से सामने वाले को पटाने के टिप्स पर अमल करने की सोच रहे हैं तो वास्तव में गलत है। डेटिंग दो लोगों को जानने का, समझने का तरीका है न की टिप्स अपनाने का।

ऑप्शन खुली रखें

डेटिंग कई बार सही जीवनसाथी के चुनाव के लिए की जाती है। डेटिंग हमेशा ऐसी होनी चाहिए कि दोबारा मुलाकात करने में दोनों तरफ से किसी को कोई परेशानी न हो।

मिथ न पालें

यह भी जरूरी नहीं कि पहला डेटिंग का अनुभव खराब तो इस बार भी ऐसा ही होगा। अपने मन में किसी तरह की कोई शंका या मिथ न पालें लेकिन सतर्क अवश्य रहें।

पब्लिक प्लेस हो

पहली डेटिंग हमेशा पब्लिक प्लेस पर की जानी चाहिए। जहां दोनों ही सहज बातचीत करने में सक्षम हो।आपस में हिचकिचाहट कम होगी तो एक-दूसरे को ज्यादा समझ पाएंगे।

टाइम पास तो नहीं

कई बार डेटिंग मौज-मस्ती या टाइम पास के लिए भी की जाती है। डेटिंग पर जाने से पहले अपने फंडे क्लीयर कर लें जिससे बाद में आपको किसी तरह का कोई कष्ट न हो।

गप्प न मारें

गर्लफ्रेंड से डेटिंग के दौरान बहुत ज्यादा गप्प न मारें नहीं तो इससे आपकी डेटिंग बिगड़ सकती है।बहुत ज्यादा देर रात तक डेटिंग पर न रहें, न ही किसी तरह के किसी नशीले पदार्थ का सेवन करें।