प्रेमी कपल्स के लिए बेहद ख़ास होता है वैलेंटाइन वीक जिसकी शुरुआत 'रोज डे' के साथ ही हो जाती है और इसका सेलिब्रेशन पूरे एक वीक तक चलता है। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि पहले दिन से ही इस वीक को स्पेशल बनाया जाए ताकि उनके और उनके पार्टनर की बीच प्यार बढे। इसलिए आज हम आपके लिए ROSE DAY के सेलिब्रेशन के कुछ स्पेशल तरीके लेकर आए हैं जो इस दिन को यादगार बनाएँगे। तो आइये जानते है सेलिब्रेशन के इन टिप्स के बारे में।
* पार्टनर की पसंदआप अपने पार्टनर की पसंद जान कर आप उसे बुके साथ दें। पार्टनर की पसंद की चीड को रोज डे पर देकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।
* सरप्राइज बुके मैसेजआप अपने पार्टनर के लिए इसे स्पैशल बनाना चाहते है तो उन्हें लाल गुलाबों के बुके साथ एक प्यारा सा मैसेज लिख कर भेंजे। मैसेज को आप एक खूबसूरत कोटेशन कार्ड पर लिख दें। आप चाहें तो बुके को स्पैशल बनाने के लिए हर कलर का गुलाब लगवा सकते है।
* फोटो से बनाए बुके को स्पैशलअगर आप पार्टनर के लिए बुके को और भी स्पैशल बनाना चाहती है तो आप बुके में अपनी प्यारी यादों की फोटो लगवाएं। फूलों के साथ आप अपनी यादों को और भी खासबना सकते है।
* डिनर प्लानरोज डे पर आप पार्टनर के साथ उनकी पसंद की जगह पर डिनर प्लान बनाएं। आपके साथ इस तरह तरह रोज डे सेलिब्रेशन को वो कभी नहीं भूलेंगे।
* ऑनलाइन रोजअगर आप अपने पार्टनर से दूर है तो आप उन्हें ऑनलाइन फूल भेज सकते है। इसके साथ ही आप पार्टनर के लिए एक प्यारा-सा तोफहा भेजे इससे पार्टनर को आपसे दूर होने का अहसास नहीं होगा।
* रोमांटिक म्यूजिकआप चाहें तो बुके को रोमांटिक म्यूजिक के साथ भी स्पैशल बना सकते है। आप पार्टनर के पसंद के गाने के साथ भी उन्हें रोज डे विश कर सकते है।