वैलेंटाइन वीक चल रहा है जिसे प्यार के सप्ताह के रूप में जाना जाता है। सप्ताह के इन सात दिनों में सभी लड़के और लडकियां एक-दूसरे को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं। हांलाकि लड़कियों के द्वारा लड़कों को इम्प्रेस कने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, लेकिन कुछ लड़के ऐसे होते है जिनको इम्प्रेस करने के लिए लड़कियों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए आज हम उन लड़कियों के लिए कुछ स्पेशल तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से वैलेंटाइन पर लड़कों को इम्प्रेस किया जा सकें।
* उसे स्पेशल फील करवाये ये हर इंसान की दिल की हसरत होती है की उसे प्यार करने वाला उसके लिए सारी दुनिया को भूल जाए। जब आप उसे दिखाएंगी कि आप उसकी कितनी तारीफ करती हैं, तो वो आपकी तरफ और भी ज्यादा आकर्षित होने लगेगा, और इस तरह से आप उसके मन में अपने लिए और भी ज्यादा दिलचस्पी जगा पाएंगी। उसे बताएँ कि वो आपके लिए क्या मायने रखता है।
* मूर्ख की तरह व्यवहार न करें ज्यादातर लड़कियां लड़के के सामने मूर्ख बनने की एक्टिंग करने लगती है। दरअसल कुछ लड़कियों का मानना होता है कि ऐसा करने से उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड का ज्यादा प्यार मिलेगा। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। एक लड़के को हमेशा ऐसी लड़की चाहिए होती है जो तेज और समझदार हो और जो उन्हें समझ सके। इसलिए मैच्योर और तेज लड़की जैसा व्यवहार करें और फिर देखें कि आपका ब्वॉयफ्रेंड कैसे आपकी मैच्योरिटी पर फिदा हो जाता है।
* एक प्यारा सा गिफ्ट प्रेजेंट करें आप कोई ऐसा गिफ्ट उन्हें दें जो उनके दिल को छू जाए, ये ज़रूरी नहीं की गिफ्ट किसी ख़ास मौके पर ही दिया जाए, बस आप मौके को न देखकर किसी अच्छे से गिफ्ट में उनका नाम लिखकर उन्हें प्रेजेंट कर दे, फिर देखिये कमाल।
* हमेशा चेहरे पर स्माइल रखे लड़कियो मे वेसे तो काफ़ी अदाये है जिससे कोई भी लड़का घायल हो जाए लेकिन उन सब मे से स्माइल की अदा सबसे कातिलाना है। जिस तरह लड़कियो को हसमुख लड़के पसंद आते है उसी तरह लड़को को भी एसी ही लड़किया ज़्यादा पसंद आती है। ऐसे मे आप किसी के साथ भी जल्दी फ्रेंक हो जाओगी। तो हमेशा जब भी आप किसी लड़के से मिलो तो अपने फेस पर प्यारी सी स्माइल रखे।
* जचने वाले कपडे पहने ऐसी चीज़ें पहनें जो आपके आकार को उभारकर सामने लाए। ये सच है कि आपके आकार में आए जरा से बदलाव को (यदि आप एक महिला हैं) लोगों का ध्यान पहले से कहीं ज्यादा मिलने लगता है। एक्सरसाइज आपको स्वस्थ्य और चुस्त रखने में काफी मदद करेगी। आप चाहें तो जुम्बा, योग, रनिंग या फिर डांसिंग भी कर सकती हैं।
* आंखों भी होती हैं दिल की जुबां अपने क्रश से आई कांटेक्ट करने की कोशिश करें क्योंकि कई बार आंखे वो सब कुछ कह देती हैं जो जुबां नहीं बोल पाती । अगर उनके दिल में भी वही गाना बज रहा है जिस पर आपका मन मयूर थिरक रहा है तो यह बात उनकी आंखों से जाहिर हो जाएगी।