एक पति की हमेशा चाहत रहती है उसकी पत्नी केयरिंग होने के साथ-साथ रोमांटिक भी हो। लेकिन शादी के बाद अचानक से आयी जिम्मेदारियां महिलाओ को रोमांस से कोसो दूर कर देती है। उस पर पत्नी इंट्रोवर्ट नेचर की हो तो, स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है। अब इन बोरिंग पत्नियों को कैसे रोमांटिक बनाया जाए? आइए, कुछ दिलचस्प फॉर्मूलों पर एक नज़र डालते हैं।
सुबह की शुरुआतसुबह की शुरुआत पत्नी को प्यार भरी किस देकर या फिर प्यारा सा हग देकर करें। ऐसा करने से दो बातें होंगी। एक- आपकी पत्नी का दिल दिनभर ख़ुश रहेगा, जिसका असर काम से आने के बाद शाम को आप दोनों की मुलाक़ात पर भी दिखेगा। दूसरा- आपको ही नहीं, उन्हें भी आपसे मिलने का इंतज़ार रहेगा।
सरप्राइज़ गिफ्ट पत्नी को रोमांटिक बनाने का सबसे बेहतरीन तरीक़ा है, सरप्राइज़ गिफ्ट देना। जब उनकी पसंद का तोह़फ़ा आप उन्हें अचानक देंगे , तब वे हैरान हुए बगैर नहीं रह सकती। साथ ही उन्हें आप पर ढेर सारा प्यार भी आ जाएगा।
प्यारभरी नज़रऑफिस जाने से पहले और आने के बाद जब पत्नी से सामना हो, तो उन्हें प्यारभरी नज़र से देखें या फिर गले लग जाएं। चुपके-से, धीरे-से कानों के पास गले के क़रीब प्यार करें। इससे न केवल उनकी थकान दूर हो जाएगी, बल्कि दिलोदिमाग़ में प्यारभरी ख़ुमारी भर जाएगी।
आई लव यू’ कहेंकभी फोन पर, तो कभी छोटा-सा नोट लिखकर, कभी रात में सरगोशियां करते हुए, तो कभी सभी के बीच में इशारों से ‘आई लव यू’ कहें। अपने प्यार का इज़हार करें, आपकी यह शरारत उन्हें दीवाना कर जाएगी।
सेकंड हनीमून जब भी समय मिले सेकेंड हनीमून के लिए जाएं। उन प्यार भरे लम्हों को दोबारा जीएं। रिवाइव करें अपने मोहब्बत के पलों को। यह आपकी नीरस-सी हो रही ज़िंदगी में कई गुदगुदाते रंग भर देगा।